Chhattisgarh daily news: रायपुर के प्रिंटिंग इंक गोदाम में भीषण आग, चारों तरफ दिखा धुएं का गुबार; लोगों में मची अफरा-तफरी

Chhattisgarh daily news: रायपुर के प्रिंटिंग इंक गोदाम में भीषण आग, चारों तरफ दिखा धुएं का गुबार; लोगों में मची अफरा-तफरी

Chhattisgarh daily news रायपुर (Raipur) के खमतराई थाना क्षेत्र (Khamtarai Thana Area) में रविवार दोपहर अचानक एक प्रिंटिंग इंक (Printing Ink) के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि काला धुआं (Black Smoke) आसमान तक फैल गया और दूर-दूर से लोग देखने पहुंचे। घटना दोपहर करीब 3:15 बजे की बताई जा रही है।

रविवार होने की वजह से गोदाम के भीतर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। अचानक गोदाम के एक हिस्से से आग की लपटें उठने लगीं। जब धुआं तेजी से ऊपर उठने लगा तो आस-पास के लोगों ने देखा और तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को सूचना दी।

यह भी पढ़ें: Gujrat News:लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसला विमान, बाल बाल बचे यात्री…

थिनर और केमिकल से तेजी से फैली आग

दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया।
बताया जा रहा है कि गोदाम में प्रिंटिंग इंक के साथ-साथ थिनर (Thinner) और अन्य ज्वलनशील केमिकल (Flammable Chemicals) भी रखे हुए थे। यही वजह रही कि आग तेजी से फैल गई और पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि, दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर फोम और पानी का इस्तेमाल कर आग पर काबू पा लिया।

लाखों का हुआ नुकसान, वजह शॉर्ट सर्किट की आशंका

गोदाम में रखे माल के जलने से लाखों रुपये का नुकसान
इस हादसे में गोदाम में रखे माल के जलने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) की वजह से लगी होगी। फिलहाल खमतराई पुलिस (Khamtarai Police) और फायर ब्रिगेड टीम मौके पर जांच कर रही है।

लोगों में मची अफरा-तफरी

आग की तेज लपटों और धुएं को देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। कई घरों से लोग बाहर निकल आए। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई।

editor

Related Articles