छत्तीसगढ़ अब मास्क पहनने की अनिवार्यता हुई खत्म , अब नहीं लगेगा जुर्माना

रायपुर : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आई है. इसीलिए, बीते कुछ समय में कई जगहों पर कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लागू किए गए नियमों में ढील दी गई है. देश के लगभग-लगभग सभी राज्यों में नियमों को पहले के मुकाबले हल्का किया गया है. इसी कड़ी में अब छत्तीसगढ़ में भी सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है.

छत्तीसगढ़ में अब सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वालों को जुर्माना नहीं देना होगा. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कम होते मामलों के बाद राज्य शासन ने यह निर्णय लिया है. राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि राज्य सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने की स्थिति में 500 रूपये के जुर्माने को निलंबित कर दिया है.

इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने मास्क नहीं पहनने पर लगने वाले ​जुर्माने को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के संबंध में आदेश जारी किया है.

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य शासन ने बीते साल 25 मार्च को सार्वजनिक स्थलों पर मास्क या फेसकवर नहीं पहनने वालों पर 500 रुपये जुर्माना लगाने का आदेश जारी किया था.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर के बाद से मामलों में कमी आई है. राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के तीन मामले सामने आए हैं तथा संक्रमण दर 0.06 फीसदी है.