​​​​​​​Chhattisgarh News : मास्क लगाकर भाई की जगह दे रहा था 10 वीं ओपन स्कूल की परीक्षा

​​​​​​​जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा में मंगलवार को ओपन स्कूल की परीक्षा में एक ‘मुन्ना भाई’ पकड़ा गया है। आरोपी अपने ही छोटे भाई की जगह ओपन स्कूल की परीक्षा देने के लिए पहुंचा था। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात टीचर ने शक होने पर जांच की तो फर्जीवाड़ा पकड़ा गया। इसके बाद केंद्र अध्यक्ष की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कोतवाली क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, जांजगीर क्षेत्र के शासकीय बहुउदेशीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल क्रमांक 2 में मंगलवार को हिंदी विषय की परीक्षा थी। परीक्षा के दौरान केंद्र अध्यक्ष गोविंद प्रसाद केशरवानी चेकिंग के लिए पहुंचे तो एक छात्र को देखकर उन्हें संदेह हुआ। इस पर उन्होंने छात्र से उसका एडमिट कार्ड मांगा और चेक किया तो पता चला कि परीक्षा देने वाला कोई और है।

इस पर उन्होंने पकड़े गए छात्र से पूछताछ की तो पता चला कि सारागांव निवासी शंकर दास मानिकपुरी की जगह बड़ा भाई काशीदास मानिकपुरी (29) परीक्षा दे रहा था। इसकी जानकारी प्रबंधन को लगी तो उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद पुलिस आरोपी को पकड़ कर थाने ले आई है और उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज