रायपुर और बिलासपुर के कुछ बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर ED की टीम ने दबिश दी है। ED की टीम सुबह से ही कारोबारियों के ठिकानों पर पहुंची है और जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ के रायपुर-बिलासपुर में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रेड पड़ी है। शुक्रवार सुबह टीम ने रहेजा, मीनाक्षी ट्रेडर्स और सुल्तानिया ग्रुप के अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा है। कस्टम मीलिंग और मनी लांड्रिंग से जोड़कर यह कार्रवाई बताई जा रही है।
रायपुर के जवाहर मार्केट स्थित रहेजा ग्रुप के संचालक संजय रहेजा के घर और ऑफिस में छापा मारा। टीम सुबह से ही रहेजा के ठिकानों पर मौजूद है और दस्तावेज, फाइलों समेत अन्य रिकॉर्ड की जांच कर रही है।
वहीं, बिलासपुर के मीनाक्षी ट्रेडर्स के संचालक सुल्तानिया परिवार के क्रांति नगर में स्थित आवासीय और कारोबारी ठिकानों पर ED पहुंची है। कहा जा रहा है कि सुल्तानिया परिवार के कारोबारी कोयला घोटाले के मुख्य आरोपी सूर्यकांत तिवारी के करीबी रहे हैं।
इसमें लगभग आधा दर्जन अधिकारी शामिल होने की जानकारी मिली है, जो निवास और व्यावसायिक ठिकानों से दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं और पूछताछ कर रहे हैं।
कोयला घोटाले से जुड़ा मामला
जानकारों का कहना है कि ED की टीम प्रदेश में कोयला घोटाले के साथ ही शराब घोटाले पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इस छापेमारी को वित्तीय लेन-देन और संभावित कोयला कारोबार से जुड़ी गड़बड़ी का हिस्सा बताया जा रहा है। हालांकि, ED ने इस कार्रवाई की अधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की है।
दो गाड़ियों में आई ED की टीम
बिलासपुर में सुबह-सुबह दो गाड़ियों में आई ED की टीम क्रांति नगर पहुंची और वहां दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी। दोनों जगहों पर टीम पूरे रिकॉर्ड, बैंक स्टेटमेंट और अन्य वित्तीय दस्तावेजों का सत्यापन कर रही है।
मीनाक्षी सेल्स सुल्तानिया ग्रुप कोयला, सीमेंट और छड़ का कारोबार
बताया जा रहा है कि मीनाक्षी सेल्स सुल्तानिया ग्रुप का कोयला, सीमेंट, छड़, स्टील और ट्रेडिंग का कारोबार है। हालांकि, ED की कार्रवाई किस गड़बड़ी के चलते हो रही है, ये अभी तक साफ नहीं है।
लेकिन जिस तरह से कोयला, शराब और मनी लॉड्रिंग के मामलों में केंद्रीय एजेंसियां जांच कर रही हैं, ऐसा माना जा रहा है कि ED को कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। ED की यह कार्रवाई मनी लॉड्रिंग से संबंधित हो सकती है। फिलहाल ED की कार्रवाई जारी है। ED के अधिकारी ग्रुप से जुड़े व्यापारियों से पूछताछ कर रहे हैं।
ED टीम ने यह बताया
Chhattisgarh top NewsED की टीम ने बताया है कि पूरे मामले में वित्तीय लेन-देन और आय से अधिक संपत्ति की जांच चल रही है। साथ ही, जांच के दौरान आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है।