अंबिकापुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सूरजपुर प्रवास के दौरान वृद्धाश्रम स्नेह संबल भी गए। जहां उन्होंने सुपोषित बच्चों के साथ मिलकर केक काटा और साथ ही वृद्धाश्रम में रह रही वृद्धा महिलाओं का मुंह मीठा कराया। इस दौरान उन्होंने कुपोषण से मुक्त हुए बच्चों के लिए सूरजपुर में जारी अभियान की प्रशंसा की और वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री सूरजपुर जिला मुख्यालय के तिलसींवा स्थित स्नेह संबल वृद्धाश्रम भी गए। उन्होंने वहां रह रहे वृद्धजनों के बीच महतारी दिवस मनाया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सभी वृद्धजनों से एक-एक कर भेंट-मुलाकात की और उनसे कुशलक्षेम पूछा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वृद्धाश्रम में सभी की मौजूदगी में केक काटा और उन्हें अपने हाथों से केक खिलाया। महतारी दिवस के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री बघेल ने वृद्धजनों को शाल भेंटकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने बुजुर्गों की देखभाल के लिए आरंभ किए गए स्नेह संबल की सराहना की बुजुर्गों से मुलाकात कर उनकी व्यक्तिगत समस्याएं भी पूछी। इस कार्यक्रम में वह बच्चे भी मौजूद थे जिन्हें कुपोषण की श्रेणी से बाहर लाकर सुपोषित बनाया गया है। सुपोषण अभियान के लिए जारी गतिविधियों के संबंध में भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात अभियान के तहत सरगुजा संभाग के दौरे पर है। सबसे पहले उन्होंने बलरामपुर जिले के सामरी और रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। जहां उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर उनसे चर्चा कर उनकी समस्याएं भी सुनी। इश दौरान ग्रामीणों की शिकायत पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की। फिर सूरजपुर जिले के प्रतापपुर भटगांव विधानसभा क्षेत्र के गांवों में लोगों से मुलाकात कर सूरजपुर विधानसभा के तीन गांवों में लोगों से भेंट मुलाकात की। सोमवार को मुख्यमंत्री सूरजपुर में अधिकारियों की बैठक लेंगे बैठक के बाद मीडिया से चर्चा कर वह रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। रायपुर से मुख्यमंत्री के सीधे दिल्ली प्रवास का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।