China Masters 2025: पीवी सिंधु ने थाईलैंड की खिलाड़ी को दी सीधे सेटों में मात, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

China Masters 2025: पीवी सिंधु ने थाईलैंड की खिलाड़ी को दी सीधे सेटों में मात, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

चाइना मास्टर्स 2025 में भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु का महिला सिंगल्स में राउंड ऑफ-32 के बाद अब प्री-क्वार्टर फाइनल में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। सिंधु ने थाईलैंड की खिलाड़ी को सीधे 2 सेटों में मात देने के साथ क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। सिंधु का दोनों ही सेट में एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें उन्होंने किसी भी मौके पर थाईलैंड की खिलाड़ी पोर्नपावी चोचुवोंग को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया।

पीवी सिंधु ने 41 मिनट के अंदर मुकाबले को किया अपने नाम
हांगकांग ओपन 2025 में पहले ही राउंड से बाहर होने वाली पीवी सिंधु ने चाइना मास्टर्स में अपनी पिछली हार को पीछे छोड़ने के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल में पोर्नपावी चोचुवोंग के खिलाफ हुए मुकाबले को सिर्फ 41 मिनट के अंदर खत्म करने के साथ अगले राउंड के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है। पीवी सिंधु ने इस मैच के पहले सेट को जहां 21-15 से अपने नाम किया तो वहीं दूसरे सेट में भी सिंधु 21-15 के अंतर से जीतने में कामयाब रही। सिंधु जो अभी वर्ल्ड रैंकिंग में 14वें नंबर पर हैं उन्होंने छठी रैंकिंग वाली थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग के खिलाफ अपने हेड टू हेड रिकॉर्ड में भी सुधार किया जो अब 6-5 हो गया है। अब क्वार्टर फाइनल में सिंधु की भिड़ंत एन से यंग और मिया ब्लिचफेल्ड के बीच होने वाले मुकाबले में जीत हासिल करने वाली खिलाड़ी से होगा।

सात्विक-चिराग की जोड़ी ने भी बनाई अंतिम 16 में जगह
भारत की नंबर-1 पुरुष बैडमिंटन जोड़ी सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी ने चाइना मास्टर्स 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है। सात्विक-चिराग ने राउंड ऑफ 32 में मलेशिया के जुनैदी आरिफ और राय किंग याप को 42 मिनट तक चले मैच में 24-22, 21-13के अंतर से मात दी। वहीं लक्ष्य सेन जो हांगकांग ओपन में फाइनल तक पहुंचे थे वह चाइना मास्टर्स में पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गए। लक्ष्य सेन को टोमा जूनियर पोपोव से लगभग 30 मिनट तक चले मुकाबले में 11-21, 10-21 से सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा

editor

Related Articles