महंगाई के विरोध में केंद्रीय मंत्री को कांग्रेसियों ने दिखाया काला झंडा

रायपुर : देशभर में लगातार कई दिनों से बढ़ रही महंगाई पर कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. देशभर में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के महासमुंद दौरे पर पहुंचे केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी को विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा.

दरअसल, भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी महासमुंद पहुंचे हैं. इसी कड़ी में पेट्रोलियम मंत्री महासमुंद प्रवास के दौरान पटेवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महासमुंद पहुंचे और निरीक्षण किया. जहां उनको कांग्रेसियों के विरोध का सामना करना पड़ा. कांग्रेसियों ने केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस के विभाग के मंत्री हरदीप सिंह पुरी को काला झंडा दिखाया. मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

बता दें कि कांग्रेसियों ने महासमुंद के कांग्रेस भवन चौक पर महंगाई, पेट्रोलियम पदार्थ के बढ़ते दामों के विरोध में काला झंडा दिखाया. साथ ही हरदीप पुरी और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज