Crude Oil Price: कच्चे तेल की कीमतों में आएगी गिरावट, क्या अब भारत में सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल?

Crude Oil Price: कच्चे तेल की कीमतों में आएगी गिरावट, क्या अब भारत में सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल?

Crude Oil Price: कच्चे तेल की कीमतों में आएगी गिरावट, क्या अब भारत में सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल? जल्द ही पेट्रोल और डीजल की कीमत कम हो सकती हैं, इसके बारे में पेट्रालियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संकेत दिए हैं. उन्होंने गुरुवार को कहा कि अगर कच्चे तेल की कीमतें अगले दो से तीन महीने तक मौजूदा स्तर पर बनी रहती हैं तो भारत के पास पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने की गुंजाइश है. उन्होंने कहा कि भारत अलग-अलग देशों से कच्चा तेल मंगाने की कोशिश कर रहा है. मंत्री ने कहा, जैसे-जैसे सप्लाई के नए स्रोत जुड़ेंगे, तेल की कीमतें नीचे आएंगी. हमारे पास काफी तेल मौजूद है. उन्होंने बताया कि ऊर्जा सुरक्षा के लिए भारत पहले से ज्यादा देशों से तेल खरीदने की नीति पर काम कर रहा है.

Read This: Renault Triber Facelift 2025: सबसे सस्ती 7-सीटर Triber के नए अवतार में देश हुआ दीवाना गरीबों के बजट में दमदार माइलेज

40 देशों से भारत खरीदता है कच्चा तेल India buys crude oil from 40 countries

40 देशों से भारत खरीदता है कच्चा तेल पुरी ने बताया कि भारत ने कच्चे तेल के आयात का नेटवर्क पहले के मुकाबले बड़ा कर लिया है. भारत अब 27 की जगह 40 देशों से तेल मंगाता है. तेल मार्केट में 16% की ग्रोथ भारत से आई है और कुछ रिपोर्ट्स कहती हैं कि ये 25% तक जा सकती है.

Read This:  LPG Gas New Rule: महिलाओं को बम्फर लाभ अब सस्ते में मिलेगा गैस सिलेंडर नया नियम लागू

रूस से अगर सप्लाई बंद हुई तो सबको होगी परेशानी If supplies from Russia stop, everyone will be in trouble

रूस से अगर सप्लाई बंद हुई तो सबको होगी परेशानी रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर अमेरिका द्वारा सेकेंडरी सैंक्शन लगाने की धमकी पर पुरी ने कहा, रूस दुनिया के कुल तेल उत्पादन का 10% हिस्सा देता है. हमारे आंकड़े बताते हैं कि अगर रूस बाहर होता तो तेल की कीमत 130 डॉलर प्रति बैरल तक चली जाती. तुर्की, चीन, ब्राज़ील और यहां तक कि यूरोपियन यूनियन ने भी रूस से तेल और गैस खरीदी है. पिछले हफ्ते मंत्री ने कहा था कि रूस से लगातार कच्चा तेल खरीदने से ग्लोबल एनर्जी कीमतों को स्थिर रखने में मदद मिली है, नहीं तो रूस से तेल आयात बंद होने पर कच्चे तेल की कीमत 120-130 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच जाती.

administrator

Related Articles