Crude Oil Price: कच्चे तेल की कीमतों में आएगी गिरावट, क्या अब भारत में सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल? जल्द ही पेट्रोल और डीजल की कीमत कम हो सकती हैं, इसके बारे में पेट्रालियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संकेत दिए हैं. उन्होंने गुरुवार को कहा कि अगर कच्चे तेल की कीमतें अगले दो से तीन महीने तक मौजूदा स्तर पर बनी रहती हैं तो भारत के पास पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने की गुंजाइश है. उन्होंने कहा कि भारत अलग-अलग देशों से कच्चा तेल मंगाने की कोशिश कर रहा है. मंत्री ने कहा, जैसे-जैसे सप्लाई के नए स्रोत जुड़ेंगे, तेल की कीमतें नीचे आएंगी. हमारे पास काफी तेल मौजूद है. उन्होंने बताया कि ऊर्जा सुरक्षा के लिए भारत पहले से ज्यादा देशों से तेल खरीदने की नीति पर काम कर रहा है.
