Defence में निकली है भर्ती, जानिए केसे करें आवेदन

Defence में निकली है भर्ती, जानिए केसे करें आवेदन

Defence Ministry Job सरकारी नौकरी (Government Job) करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है. भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) की ओर से कई पदों पर वैकेंसी (Vacancy) निकाली गई है. इस वैकेंसी के तहत स्टेनो और मल्टी टास्किंग स्टाफ पोस्ट पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट mod.nic.in पर जाना होगा और अपना आवेदन करना होगा. आवेदन प्रक्रिया 29 अगस्त 2022 से शुरू हो गई है. आप 16 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

Defence में निकली है भर्ती, जानिए केसे करें आवेदन
Defence में निकली है भर्ती, जानिए केसे करें आवेदन

 

भर्ती की जानकारी

ये भर्तियां रक्षा मंत्रालय की तरफ से निकाली गई हैं. इस भर्ती अभियान के तहत मल्टी टास्किंग स्टाफ और स्टेनो II (MTS and Steno) के पदों को भरा जाना है. इस विज्ञापन के मुताबिक, कुल 7 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए वेतन 18,000 से 81,100 रुपये प्रति माह तक है. भर्ती प्रक्रिया में चयनित उम्‍मीदवार बैंगलोर और कोच्चि में नौकरी करने का मौका मिलेगा. इच्‍छुक उम्‍मीदवार इसके लिए आवेदन 29 अगस्‍त से 16 सितंबर तक कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट mod.nic.in पर जाना होगा.

Also Read  Redmi ने लॉन्च किया सबसे सस्ता फोन, जानिए कितना है कीमत

किन पदों के लिए है भर्तियां

रक्षा मंत्रालय में मल्टी टास्किंग स्टाफ और स्टेनो II (MTS and Steno) के लिए भर्तियां आई है. किस पोस्‍ट के लिए कितने पद खाली है? इसकी जानकारी यहां दी गई हैं.

1. स्टेनो II के लिए 1 पद खाली है.

2. मल्टी टास्किंग स्टाफ (मेसेंजर) के लिए 4 पद खाली है.

3. मल्टी टास्किंग स्टाफ (दफ्तरी ) के लिए 1 पद खाली है.

4. मल्टी टास्किंग स्टाफ (सफाईवाला ) के लिए 1 पद खाली है.

 

Defence Ministry Job  इन पदों पद कितना वेतन दिया जाएगा?

1. स्टेनो II के लिए 25 हजार 500 रुपये से लेकर 81 हजार 100 रुपये मासिक वेतन होगा.

2. मल्टी टास्किंग स्टाफ (मेसेंजर) 18 हजार रुपये से 56 हजार 900 रुपये मासिक वेतन होगा.

3. मल्टी टास्किंग स्टाफ (दफ्तरी ) 18 हजार रुपये से 56 हजार 900 रुपये मासिक वेतन होगा.

4. मल्टी टास्किंग स्टाफ (सफाईवाला ) 18 हजार रुपये से 56 हजार 900 रुपये मासिक वेतन होगा.

subscriber

Related Articles

1 Comment

Avarage Rating:
  • 0 / 10

Comments are closed.