चित्तौड़गढ़ जिले के गैंगवार के चलते रावतभाटा में एक हिस्ट्रीशीटर युवक की हत्या का मामला सामने आया है। सैलून में बाल कटवाने पहुंचे हिस्ट्रीशीटर पर हमलावरों ने हमला कर दिया था और गंभीरू रूप से घायल हिस्ट्रीशीटर को कोटा रेफर कर दिया था, जहां सोमवार देर रात उसकी मौत हो गई। रावतभाटा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। हमलावरों की संख्या आठ से दस बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार राजस्थान के कोटा के हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की हत्या के चलते उसके समर्थकों ने शवगृह के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। मालूम हो कि बोराबास गांव के निवासी देवा गुर्जर की हत्या हुई, शव का कोटा में पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1511216063853531136?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1511216063853531136%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Frajasthan%2Fjaipur-history-sheeter-attacked-in-chittorgarh-rajasthan-died-in-kota-hospital-22600373.html
मिली जानकारी के अनुसार परमाणु बिजलीघर में ठेकेदारी का काम करने वाले हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर पर रावतभाटा में उस समय हमला कर दिया गया, जब वह एक सैलून में बाल कटाने पहुंचा था। हमलावर दो कारों से आए थे। वह अपने हाथों में कुल्हाड़ी, लोहे के पाइप और लाठी लेकर पहुंचे थे। आते ही देवा गुर्जर पर उन्होंने हमला कर दिया था, जिसमें वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। हमलावर उसे मरा समझकर हवाई फायर करते हुए भाग निकले। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने घायल देवा गुर्जर को रावतभाटा के अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे कोटा के लिए रेफर कर दिया गया था।