अंबाती रायुडू ने आईपीएल से संन्यास का ऐलान करने के बाद डिलीट किया ट्वीट, दुविधा में CSK फैंस

पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने शनिवार को ट्विटर के जरिए अचानक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) से संन्यास का ऐलान कर फैंस को हैरान कर दिया. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के इस बल्लेबाज ने कुछ ही देर में ये ट्वीट डिलीट कर दिया.

अब डिलीट हो चुके ट्वीट में 36 साल के रायुडू ने कहा कि वो आईपीएल में उनका आखिरी सीजन होगा. साथ ही रायुडू ने चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को शुक्रिया कहा.

रायुडू ने ट्वीट किया, “मुझे ये ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि ये मेरा आखिरी आईपीएल होगा. यहां खेलते हुए मैंने बेहतर शानदार समय बिताया और 13 साल तक दो महान टीमों का हिस्सा रहा. मैं तहे दिल से मुंबई इंडियंस और सीएसके को इस शानदार सफर के लिए शुक्रिया कहना चाहूंगा.”

शीर्ष क्रम बल्लेबाज रायुडू अपने शानदार आईपीएल करियर के दौरान चैंपियन टीमों मुंबई और चेन्नई का एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं.

उन्होंने अपने टूर्नामेंट की शुरुआत 2010 में मुंबई के साथ की थी. उन्होंने 2013 के सीजन में सभी मैच खेले, जब मुंबई को अपना पहला खिताब मिला.

साथ ही रायूडू 2018 में दो साल के बैन के बाद आईपीएल में वापसी कर रही चेन्नई की तीसरी खिताबी जीत का हिस्सा बने. इसके अलावा 2020 में भी रायुडू चौथी आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली चेन्नई टीम का हिस्सा थे.

Scroll to Top