Drishyam 2 Trailer: रिलीज हुआ दृश्यम 2 का ट्रेलर, सस्पेंस और क्राइम मिस्ट्री का खेल

Drishyam 2 Official Trailer Out: ‘दृश्यम’ (Drishyam) फिल्म जिसमें अजय देवगन (Ajay Devgn) और श्रिया सरन (Shriya Saran) ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं, काफी ज्यादा पसंद की गई थी. 2015 में इस फिल्म को रिलीज किया गया था जिसके बाद से सभी लोग इस फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अगर आप इस फिल्म को देख चुके हैं, पसंद कर चुके हैं और इसके सीक्वेल को देखने के लिए बेकरार थे तो आपको बता दें कि इस फिल्म का सेकेंड पार्ट जल्द रिलीज होने वाला है और इसका ट्रेलर आधिकारिक तौर पर रिलीज कर दिया गया है..

सस्पेंस और क्राइम मिस्ट्री का खेल
सस्पेंस और क्राइम मिस्ट्री का खेल

सात साल बाद एक बार फिर खुल रहा है Ajay Devgn का केस!

 

2015 में रिलीज हुई दृश्यम (Drishyam) के बाद 2022 में इस फिल्म का अगला पार्ट, दृश्यम 2 (Drishyam 2) रिलीज हो रही है. बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर आधिकारिक तौर पर आज यानी 17 अक्टूबर, 2022 को लॉन्च कर दिया गया है. सात साल बाद एक बार फिर अजय देवगन (Ajay Devgn) यानी विजय सलगाओंकर का केस खुल रहा है. इस केस को अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) इन्वेस्टिगेट करने वाले हैं.

 

Also Read T20 WC 2022 : IND vs PAK: भारत-पाक मैच के लिए ICC ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग 11

 

क्या इस बार Ajay करेंगे मर्डर का कन्फेशन?

 

ट्रेलर, पिछले ट्रेलर और फिल्म की तरह सस्पेन्स से भरा हुआ है. पिछली फिल्म में जो मर्डर हुआ था, उसकी बॉडी की तलाश सात साल बाद भी जारी है. कई ट्विस्ट्स और टर्न्स हैं. उम्मीद की जा रही है कि पिछली फिल्म की तरह यह फिल्म भी एक इमोशनल रोलरकोस्टर और एक शानदार थ्रिलर होने वाली है. ट्रेलर के अंत में, अजय देवगन का किरदार यह कहता है कि वो पुलिस के सामने कन्फेशन करने जा रहा है. वो कन्फेशन क्या है, उसमें क्या बोला जाता है और पुलिस का रिएक्शन उसपर क्या है- इन सभी सवालों के जवाब लोगों को फिल्म में ही मिलेंगे.

Drishyam 2 Official Trailer Out बता दें कि इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ श्रिया सरन (Shriya Saran), अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna), तब्बू (Tabu), इशिता दत्ता (Ishita Dutta), म्रुणाल जाधव और रजत कपूर समेत कई दूसरे सितारे हैं. एक घंटे पहले रिलीज हुए ट्रेलर को अभी से ही 1.8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. दृश्यम 2 थिएटर्स में 18 नवंबर, 2022 को रिलीज हो जाएगी.

 

 

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज