Dussehra 2025: 1 या 2 अक्टूबर जानिए कब है विजयदशमी? यहां जानें शुभ मुहूर्त और सही तिथि

Dussehra 2025: 1 या 2 अक्टूबर जानिए कब है विजयदशमी? यहां जानें शुभ मुहूर्त और सही तिथि

22 सितंबर से शुरू हुई नवरात्रि में लोग भक्ति के साथ रमे हैं। इस बार चतुर्थी तिथि बढ़ने के कारण शारदीय नवरात्री 10 की हैं। ऐसे में यदि आप भी इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि अष्टमी, महानवमीं और दशहरा कब है तो चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार कि 1 या 2 अक्टूबर कब है दशहरा।

साथ ही जानेंगे दहशरा पर वाहनों की पूजा क्यों होती (Dussehra par vahan Puja kyon karte hain) है, इस दिन शमी की पूजा (Shami Puja on Dussehra) करने से क्या होता है।

कब है दशहरा

हिन्दू पंचांग के अनुसार इस बार 30 सितंबर को शाम को 6:06 मिनट तक अष्टमी तिथि रहेगी। इसके बाद नवमी तिथि लगेगी जो 1 अक्टूबर को शाम 7:07 मिनट तक रहेगी। यानी नवमी तिथि 1 अक्टूबर को उदया तिथि में आने के कारण नवमीं 1 अक्टूबर को पड़ेगी और दशहरा 2 अक्टूबर को होगा।

शारदीय नवरात्रि की तिथियां
तिथि वार तिथि/दिवस
22 सितंबर रविवार परमा
23 सितंबर सोमवार दोज
24 सितंबर मंगलवार तीज
25 सितंबर बुधवार चौथ
26 सितंबर शुक्रवार चौथ
27 सितंबर शनिवार पंचमी
28 सितंबर रविवार षष्ठी
29 सितंबर सोमवार सप्तमी
30 सितंबर मंगलवार अष्टमी
1 अक्टूबर बुधवार नवमी
2 अक्टूबर गुरुवार दशमी (दशहरा)

editor

Related Articles