E-Passport Application: भारत में ई-पासपोर्ट ऑफिशियली लॉन्च, अब घर बैठे कर पाएंगे ऑनलाइन आवेदन… पढ़े पूरी डिटेल्स

E-Passport Application: भारत में ई-पासपोर्ट ऑफिशियली लॉन्च, अब घर बैठे कर पाएंगे ऑनलाइन आवेदन… पढ़े पूरी डिटेल्स

अब घर बैठे नॉर्मल पासपोर्ट की तरह भारतीय ई-पासपोर्ट के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. क्योंकि हमारे भारत देश में ई-पासपोर्ट सर्विस शुरू हो गई है ऑनलाइन अप्लाई के बाद अपना पासपोर्ट सेवा केंद्र जाकर डॉक्यूमेंट और पुलिस वेरिफिकेशन कराकर ई-पासपोर्ट हासिल किया जा सकता है. अप्लाई के लिए निचे पूरी डिटेल्स पढ़े..!

जून 2025 में हुआ लॉन्च
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ई-पासपोर्ट को पासपोर्ट सर्विस 2.0 प्रोग्राम के तहत लॉन्च किया गया है, जिसका ट्रायल अप्रैल 2024 में शुरू हुआ था, जो पूर्ण हो चुका है और सफल रहा. महाराष्ट्र के नासिक में बनी इंडियन सिक्योरिटी प्रेस 4.5 करोड़ ई-पासपोर्ट बनाकर दे चुकी है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मई 2025 में ई-पासपोर्ट की घोषणा की थी और जून 2025 में इसे लॉन्च कर दिया गया.

ई-पासपोर्ट कि बनावटी रुपरेखा कैसी होंगी?
ई-पासपोर्ट चिप बेस्ड डिजिटल पासपोर्ट होगा, जो बुकलेट की तरह नजर आएगा, लेकिन इसके एक पेज पर रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन चिप (RFID) लगी होगी. छोटा-सा फोल्डेबल एंटीना भी होगा, वहीं चिप में पासपोर्ट होल्डर की बायोमेट्रिक इन्फॉर्मेशन अपलोड होगी. ई-पासपोर्ट अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) के मानकों पर बेस्ड होगा. यह पासपोर्ट टैंपर प्रूफ होगा, जिसे सिर्फ स्कैन करके पासपोर्ट होल्डर की वेरिफिकेशन पॉसिबल होगी.

ई-पासपोर्ट के क्या -लाभ है
• ई-पासपोर्ट से जालसाजी का खतरा कम होगा.

• डुप्लिकेट पासपोर्ट बनवाना असंभव होगा

• बोर्डिंग के समय एयरपोर्ट पर लाइन में नहीं लगना पड़ेगा.

• स्कैनिंग होने से कुछ सेकंड में वेरिफिकेशन संभव होगी.

• दुनियाभर के सभी देशों में मान्य होगा.

• भविष्य में डिजिटल ID के रूप में इस्तेमाल होगा.

• पेपरलस होने से कागज की बचत होगी.

ई-पासपोर्ट की पहचान
ई-पासपोर्ट की पहचान मेन पेज पर टाइल के नीचे छपे छोटे-से गोल्डन कलर के सिंबल से होगी और यही सिंबल ई-पासपोर्ट को नॉर्मल पासपोर्ट से अलग करता है.

ऑनलाइन अप्लाई के लिए स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें ?
1. ई-पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने के लिए passportindia.gov.in पर लॉगइन करके रजिस्ट्रेशन कराएं.

2. यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट होने के बाद लॉग इन करें.

3. न्यू पासपोर्ट या री-इश्यू पासपोर्ट पर क्लिक करके ई-पासपोर्ट सेलेक्ट करें.

4. एप्लिकेशन फॉर्म भरकर डॉक्यूमेंट अलपोड करें.

5. बायोमेट्रिक के लिए फोटो और फिंगर प्रिंट अपलोड करें.

6. पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) या डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) को सेलेक्ट करें.

7. फीस भरकर सेलेक्ट किए गए सेंटर पर अपॉइंटमेंट की तारीख, दिन और टाइम शेड्यूल करें.

8. तय तारीख पर तय टाइम पर सेंटर पहुंचकर डॉक्यूमेंट जमा कराएं.

9. बायोमेट्रिक डिटेल सबमिट करके पुलिस वेरिफिकेशन :कराएं.

10. वेबसाइट पर ई-पासपोर्ट का स्टेट्स चेक करते रहें.

11. एक महीने के अंदर ई-पासपोर्टजारी हो जाएगा.

editor

Related Articles