emergency assistance: चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की जगह जल्द ही राष्ट्रीय आपातकालीन नंबर 112 होगा। दरअसल, अब तक केंद्र सरकार संकट में फंसे बच्चों के लिए नि:शुल्क आपातकालीन सहायता 1098 हेल्पलाइन को एनजीओ की मदद से संचालित करता रहा है।
हेल्पलाइन 24 घंटे बच्चों की मदद और काउंसिलिंग उपलब्ध कराती है। इसके लिए वित्त सहायता केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराई जाती है, लेकिन अब इसे मिशन वात्सल्य का हिस्सा बनाया है। इसके तहत हर बच्चे के लिए स्वास्थ्य और खुशहाल बचपन सुनिश्चित करेगा।