FASTag New Rules: 15नवंबर से बदल जायेंगे FASTag के नियम, अब टोल प्लाजा पर नहीं देना होगा दोगुना चलान.. यहां समझें क्या है पूरा कैलकुलेशन

FASTag New Rules: 15नवंबर से बदल जायेंगे FASTag के नियम, अब टोल प्लाजा पर नहीं देना होगा दोगुना चलान.. यहां समझें क्या है पूरा कैलकुलेशन

भारत सरकार ने FASTag पर लोगों को बड़ी राहत दी है    क्योंकि फास्टैग के नियमों में अब 15 नवंबर 2025 से बड़ा बदलाव होने वाला है. देश में सभी लोगों को टोल टैक्स चुकाने के लिए FASTag का इस्तेमाल करना होता है. जिसे लेकर सरकार की ओर से कई नियम तय किए गए हैं. वहीं, अब यदि किसी वाहन में FASTag नहीं है या वह काम नहीं कर रहा है, तो ड्राइवर को टोल का दोगुना भुगतान करने कि जरूरत नहीं पड़ेगी.

 

FASTag पर ड्राइवरों को मिलेगी राहत

जानकरी के अनुसार पहले बिना FASTag की गाड़ियों को नगद में दोगुना टोल देना पड़ता था, जिसके कारण ड्राइवरों को परेशानी होती थी, लेकिन अब डिजीटल पेमेंट के जरिए आसानी होगी. इसके अलावा अगर टोल प्लाजा की मशीन खराब है और FASTag वैलिड है तो वाहन मालिक बिना भुगतान किए भी टोल पार कर सकते हैं.

 

सरकार के नए नियम से किस पर पड़ेगा दबाव..

 

इस नए नियम के लागू होने के बाद जो एजेंसियां टोल इकट्ठा करती हैं वे मशीन की खराबी के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगी. क्योंकि अब वैध फास्टैग वाले लोग बिना टोल टैक्स का भुगतान किए चले जाएंगे, तब अच्छी गुणवत्ता वाले टोल सिस्टम को बनाए रखने की लिए एजेंसियों पर दबाव पड़ेगा.

Paytm Fastag

अब देना होगा 1.25 गुना टोल

अब देश के लोगों को FASTag नहीं होने पर या फिर FASTag के सही तरीके से काम नहीं करने पर दोगुना टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा क्योंकि 15 नवंबर से होने जा रहे बदलाव के अनुसार अब आपको 1.25 गुना टोल ही देना होगा अनिवार्य

 

अब बिना टोल दिए भी जा सकेंगे

टोल प्लाजा में कई बार मशीन में खराबी आने या दिक्कत होने पर लोगों को कैश या फिर किसी अन्य माध्यम से पैसे देने होते हैं, लेकिन 15 नवंबर 2025 के बाद यदि वाहन मालिकों के पास वैध फास्टैग है, जो काम करता है लेकिन टोल प्लाजा की मशीन ठीक से काम नहीं कर रही है और आपका पेमेंट नहीं हो पाया है तो, ऐसी कंडीशन में आप अब बिना पेमेंट किए भी जा सकते हैं.

editor

Related Articles