GoGoA1 ने लॉन्च की रेट्रोफिटमेंट किट, अब EV में कन्वर्ट कर सकेंगे बाइक और स्कूटर…

GoGoA1 ने लॉन्च की रेट्रोफिटमेंट किट, अब EV में कन्वर्ट कर सकेंगे बाइक और स्कूटर…

मुंबई स्थित ईवी स्टार्ट-अप GoGoA1 ने अपना ‘आरटीओ अनुमोदित और किफायती और कम लागत वाला इलेक्ट्रिक वाहन (EV) कन्वर्जन किट’ लॉन्च किया। इसे विशेष रूप से 50 से ज्यादा लोकप्रिय दोपहिया मॉडलों के लिए डिजाइन किया गया हैमुंबई स्थित ईवी स्टार्ट-अप GoGoA1 ने अपना ‘आरटीओ अनुमोदित और किफायती और कम लागत वाला इलेक्ट्रिक वाहन (EV) कन्वर्जन किट’ लॉन्च किया।

इसे विशेष रूप से 50 से ज्यादा लोकप्रिय दोपहिया मॉडलों के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें हीरो-होंडा, हीरो मोटोकॉर्प और होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया जैसे ब्रांडों के 45 से ज्यादा मॉडल और होंडा एक्टिवा स्कूटर के 5 वैरिएंट्स शामिल हैं।

 

एक मोटरसाइकिल के लिए कन्वर्जन किट की कीमत 29,999 रुपये है। 1.6 kWh LFP बैटरी 30,000 रुपये में, बैटरी के लिए IoT सिस्टम 5,000 रुपये और चार्जर के लिए 6,500 रुपये। इंस्टॉलेशन और आरटीओ डॉक्यूमेंटेशन पर अतिरिक्त 5,000 रुपये का खर्च आएगा।

subscriber

Related Articles