GOLD PRICE HIKE: सोने कि कीमतों आज फिर आया जबरदस्त उछाल, देखे लेटेस्ट भाव??

GOLD PRICE HIKE: सोने कि कीमतों आज फिर आया जबरदस्त उछाल, देखे लेटेस्ट भाव??

देश में लगातर पिछले एक महीने से सोने कि कीमतों में आए दिन बढ़ोतरी होते जा रही हैं जिसे सोमवार यानि आज सोना और ज्यादा महंगा हो गया है. जी हां, आज 29 सितंबर 2025 को सोने रेट में 600 से 900 रुपये तक का उछाल आया है और इसके साथ ही 24 कैरेट सोने का रेट एक लाख 15 हजार से ज्यादा हो गया है तो चलिए जानते हैं आपके शहर में क्या रहे सोने के भाव

gold -silver rate

*18, 22 और 24 कैरेट सोने का भाव कुछ इस प्रकार है*

आज 24 कैरेट सोने का ये है रेट
बता दें कि आज 24 कैरेट के प्रति 100 ग्राम सोने का भाव 9200 रुपये बढ़ा है, जिससे आज सोने का रेट 1164000 रुपये हो गया है, जबकि बीते दिन रेट 1154800 रुपये था. प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 920 रुपये बढ़ा है, जिससे आज सोने का रेट 116400 रुपये हो गया है, जबकि बीते दिन रेट 115480 रुपये था. प्रति 8 ग्राम सोने का भाव 736 रुपये बढ़ा है, जिससे आज सोने का रेट 93120 रुपये हो गया है, जबकि बीते दिन रेट 92384 रुपये था. प्रति 1 ग्राम सोने का भाव 92 रुपये बढ़ा है, जिससे आज सोने का रेट 11640 रुपये हो गया है, जबकि बीते दिन रेट 11548 रुपये था.

Gold Price Today: सोने में आ गई सबसे बड़ी गिरावट,जाने सोने की ताजा कीमत

आज 22 कैरेट सोने का ये है रेट
बता दें कि आज 22 कैरेट के प्रति 100 ग्राम सोने का भाव 8500 रुपये बढ़ा है, जिससे आज सोने का रेट 1067000 रुपये हो गया है, जबकि बीते दिन रेट 1158500 रुपये था. प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 850 रुपये बढ़ा है, जिससे आज सोने का रेट 106700 रुपये हो गया है, जबकि बीते दिन रेट 105850 रुपये था. प्रति 8 ग्राम सोने का भाव 680 रुपये बढ़ा है, जिससे आज सोने का रेट 85360 रुपये हो गया है, जबकि बीते दिन रेट 84680 रुपये था. प्रति 1 ग्राम सोने का भाव 85 रुपये बढ़ा है, जिससे आज सोने का रेट 10670 रुपये हो गया है, जबकि बीते दिन रेट 10585 रुपये था.

आज 18 कैरेट सोने का ये है रेट
जानकारी के लिए बता दे कि दिन सोमवार यानि आज 18 कैरेट के प्रति 100 ग्राम सोने का भाव 6900 रुपये बढ़ा है, जिससे आज सोने का रेट 873000 रुपये हो गया है, जबकि बीते दिन रेट 866100 रुपये था. प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 690 रुपये बढ़ा है, जिससे आज सोने का रेट 87300 रुपये हो गया है, जबकि बीते दिन रेट 86610 रुपये था. प्रति 8 ग्राम सोने का भाव 552 रुपये बढ़ा है, जिससे आज सोने का रेट 69840 रुपये हो गया है, जबकि बीते दिन रेट 69288 रुपये था. प्रति 1 ग्राम सोने का भाव 69 रुपये बढ़ा है, जिससे आज सोने का रेट 8730 रुपये हो गया है, जबकि बीते दिन रेट 8661 रुपये था.

अलग – अलग प्रमुख शहरों में क्या है सोने के भाव
* आपको बता दें कि आज दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़ में 24 कैरेट सोने का रेट 11655 रुपये, 22 कैरेट सोने का रेट 10685 रुपये और 18 कैरेट सोने का रेट 8745 रुपये है.

* मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, विजयवाड़ा, नागपुर, भुवनेश्वार में 24 कैरेट सोने का रेट 11640 रुपये, 22 कैरेट सोने का रेट 10670 रुपये और 18 कैरेट सोने का रेट 8730 रुपये है.

* पटना और सूरत में 24 कैरेट सोने का रेट 11645 रुपये, 22 कैरेट सोने का रेट 10675 रुपये और 18 कैरेट सोने का रेट 8735 रुपये है.

editor

Related Articles