Gold Price Today : चांदी की कीमत 68 हजार के पार; सोना भी महंगा, जानिए आज का रेट….

Gold Silver Rates Today: सोने और चांदी के दामों में तेजी देखी गई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, सोमवार की तुलना में आज यानी 27 दिसंबर की सुबह सोना और चांदी दोनों मंहगे हुए हैं. आइए जानते हैं किस कैरेट का सोना कितना महंगा हुआ है.

भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 27 दिसंबर को सोने और चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली है. 20 और 22 कैरेट सोने की कीमत अभी भी 54 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार बनी हुई है. वहीं, चांदी का भाव 68 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 54550 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का 68470 रुपये है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, सोमवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 54386 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह 54550 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोने और चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली है.

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 54332 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 49968 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम बढ़कर 40913 रुपये पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 31912 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 68470 रुपये की हो गई है.

 

Gold Price Today: सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव

शुद्धता सोमवार शाम का रेट  मंगलवार सुबह का भाव कितना हुआ बदलाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 54386 54550 164 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 54168 54332 164 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 49818 49968 150 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 40790 40913 123 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 31816 31912 96 रुपये
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 67753 68470 735 रुपये किलो

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

 

Also Read ‘Avatar 2’ ने की बजट से ज्यादा का कमाई, भारत में भी तोड़े कई रिकॉर्ड…

 

Gold Silver Rates Today बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज