Gold-Silver Price Today: दिवाली से पहले सोने की कीमत में उठा-पटक का दौर बना हुआ है. सोमवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और सर्राफा बाजार में सोने-चांदी में मिला जुला रुख दिखाई दिया. हालांकि जानकारों का मानना है कि धरतेरस पर सोने की कीमत तेजी आएगी. अगर आप ज्वैलरी आदि खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो पहले भी खरीद सकते हैं. पिछले दिनों सोने की कीमतें रिकॉर्ड लेवल तक गिरकर 7 महीने के निचले स्तर पर आ गई थीं.

MCX पर भी गिरा सोने का रेट
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोमवार को गोल्ड फ्यूचर का रेट 251 रुपये की तेजी के साथ 50511 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, चांदी 684 रुपये चढ़कर 55910 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. इससे पहले सेशन में सोना 50260 पर और चांदी 55226 रुपये पर बंद हुई थी.
Also Read CG News : पवित्र रिश्ता हुआ शर्मसार ,सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी के साथ किया रेप
नीचे आया सर्राफा बाजार का रेट
Gold-Silver Price Today: इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से सोमवार को जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्ड के रेट में 123 रुपये की गिरावट देखी गई और यह 50315 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, 999 वाली टंच चांदी गिरकर 55452 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. सोमवार को 23 कैरेट सोने का रेट 50114 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट 46089 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट 37736 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.