Gold-Silver Price Today: सोने की कीमत में बड़ी गिरावट, चेक करें लेटेस्ट रेट

Gold Price Today दिवाली (Diwali) और धनतेरस (Dhanteras) पर सोने-चांदी की अच्‍छी मांग होती है. लेकिन इस बार मांग के बावजूद सोने की कीमत में तेजी नहीं दिख रही है. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार और घरेलु बाजार में 19 अक्‍टूबर को सोना और चांदी के रेट में बदलाव हुआ है. आज दोनों ही बाजार में सोने के दाम में गिरावट दिख रहा है.

जानिए क्या है सोने-चांदी की कीमत?

दिवाली (Deewali 2022) के तुरंत पहले भारतीय वायदा बाजार में भी सोने की कीमत में कमी हुई है, जबकि चांदी की कीमत में उछाल है. आज मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Rate Today) शुरुआती कारोबार में 0.08 फीसदी गिर गया है, जबकि चांदी का रेट आज एमसीएक्‍स पर 0.05 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रही है.

एमसीएक्‍स पर आज 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत सुबह 9:05 बजे 40 रुपये टूटकर 50,374 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जबकि चांदी का रेट आज 26 रुपये तेज होकर 56,380 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. सोने की कीमत आज 50,397 रुपये पर खुली थी.

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार का क्या है हाल?

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में आज नरमी दिख रही है. ग्लोबल मार्केट में आज सोने का हाजिर भाव आज 0.04 फीसदी गिरकर 1,650.13 डॉलर प्रति औंस रह गया है, जबकि चांदी का हाजिर भाव आज 0.34 फीसदी बढ़कर 18.72 डॉलर प्रति औंस हो गया है.

 

Also Read Ekaurtadka Breaking: मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस अध्यक्ष:शशि थरूर को करीब 7 हजार वोट से हराया

 

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

Gold Price Today धनतेरस और दिवाली के मौके पर सोने और चांदी की मांग बढ़ जाती है, और डिमांड बढ़ने पर सोने की कीमत में तेजी भी दिखती है. इस बार भी धनतेरस के लिए सोने और चांदी के सिक्कों की बुकिंग और खरीदारी शुरू हो चुकी है. लेकिन अब तक सोने की कीमत में गिरावट ही दिख रही है. एक्सपर्ट का मानना है कि त्योहारों में 49,000 से 51,000 रुपये तक के दायरे में रह सकती हैं.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज