Google ने लॉन्च किया ये कमाल का ऐप! फोन में इंटरनेट नहीं होने पर भी हो जाएंगे सारे काम, जानिए कैसे?

नई दिल्ली. दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) ने एक नया ऐप लॉन्च किया है. गूगल के इस ऐप का है WifiNanScan. इस ऐप की खासियत है कि इसके जरिए बिना आप बिना इंटरनेट और ब्लूटूथ कनेक्शन के डिवाइसेज को आपस में कनेक्ट कर सकेंगे. यानी की फोन में नेटवर्क नहीं होने पर भी वाई-फाई से संबंधित सभी कार्य ऐप की मदद से किए जाएंगे. कंपनी का दावा है कि Wifi Aware ऐप की मदद से बिना इंटरनेट कनेक्शन के आप किसी भी रेस्टोरेंट में सीट बुकिंग और मूवी टिकट बुक कर पाएंगे. इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर (Google Play store) से डाउनलोड कर सकते हैं. फिलहाल यह ऐप डेवलपर्स के लिए बनाया गया है जिससे वो Wifi Aware के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं.

क्या है Wifi Aware?
वाईफाई अवेयर (Wifi Aware) एक Neighbour Awareness Networkig है, जो बिना किसी एक्सटर्नर डिवाइस के एक स्मार्टफोन को दूसरे से कनेक्ट करने में मदद करता है. यह प्रोटोकॉल एंड्रॉयड 8.0 और इसके ऊपर के ओएस वर्जन के सभी डिवाइस के साथ काम करता है और उनके बीच किसी भी प्रकार की कनेक्टिविटी के बिना एक-दूसरे को खोजने और सीधे कनेक्ट करने की सुविधा प्रदान करता है.
9to5Google की रिपोर्ट के मुताबिक, WifiNanScan ऐप सेलेक्टेड स्मार्टफोन पर ही चल सकेगा, जो एंड्राइड 8 और उससे हायर वर्जन को सपोर्ट करते

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top