यदि आपका खाता एचडीएफसी बैंक में है, तो आपके लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक ने शेड्यूल डाउनटाइम अलर्ट (HDFC Bank Alert) जारी किया है। कुछ देर के यूपीआई सेवाएं बाधित रहने वाली है। इस दौरान ग्राहक यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस से संबंधित लेनदेन नहीं कर पाएंगे। इस दौरान सिस्टम का रखखाव कार्य किया है। सॉफ्टवेयर अपग्रेड किए जाएंगे।
20 सितंबर को 1:30 AM से लेकर 3:00 AM तक पूरे 90 मिनट एचडीएफसी बैंक खाता धारकों को यूपीआई सर्विस नहीं मिलेगी। जिसके कारण एचडीएफसी बैंक करंट और सेविंग अकाउंट, रुपए क्रेडिट कार्ड, मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिए कस्टमर यूपीआई लेनदेन नहीं कर पाएंगे। मर्चेंट यूजर्स को भी रुकावट का सामना करना पड़ेगा। इस बात की जानकारी बैंक ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर दी है।
यूपीआई लेनदेन का सबसे बड़ा माध्यम बन चुका है। यूपीआई आईडी और क्यूआर कोड के जरिए यूजर्स आसानी से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। यह 24 * 7 उपलब्ध रहता है। रियल टाइम पेमेंट, मल्टीपल अकाउंट लिंक, सिक्योरिटी और रिक्वेस्ट मनी जैसे फीचर्स ऑफर करता है। सेवाएं नॉन पीक आवर्स में बाधित होगी। जिसके कारण ग्राहकों को अधिक परेशानी नहीं होगी। हालांकि हालांकि सभी यूजर्स को सही समय पर इस सर्विस से जुड़े काम को निपटाने की सलाह दी जाती है।
क्या अन्य सर्विस पर भी पड़ेगा प्रभाव?
यूपीआई के अलावा अन्य किसी सर्विस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। ग्राहक नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी), रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट, इमीडिएट पेमेंट सर्विस जैसे प्लेटफार्म के जरिए लेनदेन कर पाएंगे। इसके अलावा एटीएम विथ्ड्रॉल भी जारी रहेगा।
17 सितंबर को बंद रहेंगी ये सर्विस
hdfc bank customers alert17 सितंबर को रात 10:00 बजे से लेकर 11:59 बजे तक एचडीएफसी बैंक नेट बैंकिंग सर्विस बंद रहेगी। इस दौरान सेवाओं के सुधार किया जाएगा। वहीं 3:00 AM से लेकर 6:00 AM तक पूरे 3 घंटे फोरेक्स प्रीपेड कार्ड सर्विस बाधित रहेगी। नेट बैंकिंग प्रीपेड कार्ड नेट बैंकिंग और इंस्टेंट रीलोड के जरिए रीलोडिंग सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे। हालांकि इस दौरान एटीएम विड्रोल, ईकॉम, TAP एंड पे और POS ट्रांजैक्शन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा