शनिवार से भी कम रहा रविवार का कलेक्शन
‘हीरोपंती 2’ ने शनिवार और रविवार को क्रमश: 5.20 और 3.73 करोड़ रुपये की कमाई की है। शनिवार को 7.25 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ (हिंदी) ने रविवार को 10.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं अजय देवगन की फिल्म ने अपने दूसरे और तीसरे दिन को क्रमश: 5.1 और 6.79 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
टॉप 2 जगह नहीं बना पाई कोई भी हिंदी फिल्म
‘बाहुबली 2’ के बाद ‘केजीएफ 2’ हिंदी बेल्ट में अब तक की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। बता दें कि प्रभास की फिल्म ने हिंदी बेल्ट में 510.99 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, वहीं केजीएफ 2 का कलेक्शन हिंदी में 370 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है। दिलचस्प बात यह है कि हिंदी चार्ट में शीर्ष दो ग्रॉसर नॉन-हिंदी फिल्में होंगी, यानी हिंदी में डब की गई क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों ने टॉप दो में जगह बना ली है।