फिर दोहराया इतिहास, ऐसा रहा ‘केजीएफ 2’, ‘हीरोपंती 2’ और ‘रनवे 34’ का वीकेंड रिपोर्ट कार्ड

यश स्टारर ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ (हिंदी) ने वीकेंड पर एक बार फिर से बढ़त हासिल कर ली है। प्रशांत नील की फिल्म ने इस वक्त सिनेमाघरों में लगी सभी फिल्मों से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। सप्ताह की नई रिलीज होने के बावजूद टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘हीरोपंती 2’ और अजय देवगन-अमिताभ बच्चन की ‘रनवे 34’ ने वीकेंड पर क्रमश: 8.9 और 11.89 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं यश अभिनीत फिल्म अपने तीसरे सप्ताह में 17.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। तब भी ऐसा ही हुआ था, जब ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘आरआरआर’ (हिंदी) व ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ (हिंदी) सिनेमाघरों में टकराईं थी। और फिर बच्चन पांडे, अटैक और जर्सी जैसी नई रिलीज अच्छी तरह से बनने के बावजूद फ्लॉप साबित हुईं।

शनिवार से भी कम रहा रविवार का कलेक्शन
‘हीरोपंती 2’ ने शनिवार और रविवार को क्रमश: 5.20 और 3.73 करोड़ रुपये की कमाई की है। शनिवार को 7.25 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ (हिंदी) ने रविवार को 10.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं अजय देवगन की फिल्म ने अपने दूसरे और तीसरे दिन को क्रमश: 5.1 और 6.79 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

टॉप 2 जगह नहीं बना पाई कोई भी हिंदी फिल्म
‘बाहुबली 2’ के बाद ‘केजीएफ 2’ हिंदी बेल्ट में अब तक की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। बता दें कि प्रभास की फिल्म ने हिंदी बेल्ट में 510.99 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, वहीं केजीएफ 2 का कलेक्शन हिंदी में 370 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है। दिलचस्प बात यह है कि हिंदी चार्ट में शीर्ष दो ग्रॉसर नॉन-हिंदी फिल्में होंगी, यानी हिंदी में डब की गई क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों ने टॉप दो में जगह बना ली है।

Scroll to Top