शिमला: HPU Exams, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में पहले व दूसरे साल के छात्रों की परीक्षाएं सात मई से हो सकती हैं। विश्वविद्यालय ने एक टेंटेटिव (अंदाजन) डेटशीट जारी की है। इसके लिए आपत्तियां 30 अप्रैल तक मांगी है। दो मई को फाइनल डेटशीट जारी कर दी जाएगी। इसके मुताबिक परीक्षाएं जून महीने तक चलेंगी। बीए, बीएससी व बीकाम तीनों ही संकायों के साथ शास्त्री के छात्रों की परीक्षाएं भी ली जानी हैं।
सात मई तक ले सकेंगे प्रवेश
हिमाचल प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में पहली से बारहवीं तक के छात्र सात मई तक स्कूलों में प्रवेश ले सकेंगे। यह प्रवेश की तिथि 25 अप्रैल को खत्म हो गई थी। इससे छात्रों के परेशानी हो रही थी। इनकी परेशानी को दूर करने के लिए शिक्षा विभाग ने इसके समय को सात मई तक बढ़ा दिया है।
पहली जून से हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में होंगी प्रवेश परीक्षाएं
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में कर्मचारियों की भर्ती एवं पदोन्नति समिति की बैठक प्रतिकुलपति प्रो. ज्योति प्रकाश की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. कुलभूषण चंदेल, प्रो. नयन सिंह एवं कुलसचिव बलवान भी मौजूद रहे। बैठक में एचपीयू की सभी प्रवेश परीक्षाओं को पहली जून से करवाने का निर्णय लिया गया। अधिष्ठाता अध्ययन कुलभूषण चंदेल ने बताया कि विज्ञान, ला एवं अन्य प्रोफेशनल विषयों के अलावा सभी परीक्षाओं को हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम में करवाया जाएगा।
कार्यकारी कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने कहा कि विश्वविद्यालय में हिंदी को प्रोत्साहित किया जाएगा और सभी कार्य हिंदी में करने पर बल दिया जाएगा। इसी कड़ी में प्रवेश परीक्षाओं को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में करवाने का निर्णय लिया गया है।
एचपीयू में 57 कर्मचारियों को पदोन्नति
बैठक में 57 कर्मचारियों को पदोन्नति दी गई। इसमें सात अनुभाग अधिकारी, आठ अधीक्षक, 40 जेओ ईटी और दो लिपिक कर्मचारियों के नाम की संतुति की गई। कार्यकारी कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने कहा कि जिस भी कर्मचारी के सेवा लाभ देय हैं उन्हें बिना किसी देरी के दिया जाएगा। कर्मचारी संघों ने कुलपति का धन्यवाद किया है।