Hyundai Price Hike: हुंडई की कारें के साथ Creta और वेन्यू के दाम जनवरी 2025 से होंगी महंगी! जाने कितने हजार रुपए कि होगी बढ़ोतरी

Hyundai Price Hike:

भारत में मशहूर वाहन निर्माता हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है. यह बढ़ोतरी जनवरी 2025 से लागू होगी और इसके तहत कंपनी के मॉडल्स की कीमतों में ₹25,000 तक की वृद्धि की जाएगी.

Read More:Good News! सरकार 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों के लिए जल्द करेगी बड़ी ऐलान, वेतन आयोग के लागू होने से इतनी बढ़ जाएगी बेसिक सैलरी

हुंडई मोटर का कहना है कि

उत्पादन लागत में हो रही लगातार वृद्धि के कारण यह कदम उठाना पड़ा है. कंपनी के वर्किंग डायरेक्टर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, तरुण गर्ग ने कहा, 

इन मॉडल्स पर असर? 

यह मूल्य वृद्धि Hyundai के सभी MY25 मॉडल्स पर लागू होगी. फिलहाल, Hyundai के पास विभिन्न सेगमेंट में कई लोकप्रिय मॉडल्स उपलब्ध हैं, जैसे:

हैचबैक सेगमेंट: Grand i10 NIOS, i20, और i20 N Line

सेडान सेगमेंट: Aura और Verna

SUV सेगमेंट: Exter, Creta, Creta N Line, Venue, Venue N Line, Alcazar, और Tucson

इलेक्ट्रिक गाड़ियां: Ioniq 5

Creta EV की संभावनाएं

इसके अलावा, Hyundai अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की रेंज को भी विस्तार देने की योजना बना रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी Creta EV को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस कार को भारत के बाहर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, लेकिन कंपनी ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

Read More:Good News! सरकार 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों के लिए जल्द करेगी बड़ी ऐलान, वेतन आयोग के लागू होने से इतनी बढ़ जाएगी बेसिक सैलरी

ग्राहकों पर प्रभाव 

हालांकि कीमतों में यह बढ़ोतरी मामूली लग सकती है, लेकिन यह ग्राहकों के बजट पर असर डाल सकती है. ऐसे में, अगर आप Hyundai की गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो जनवरी 2025 से पहले यह एक सही समय हो सकता है. यह वृद्धि BMW और Audi जैसी कंपनियों की कीमत बढ़ाने की घोषणा के बाद आई है.

Scroll to Top