Ind vs AFG: टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 101 रनों से हराया

Ind vs AFG टीम इंडिया एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में अपना आखिरी मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेल रही है. ये दोनों ही टीमें एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) से बाहर हो चुकी है. सुपर-4 दोनों ही टीम अपनी पहली जीत का इंतजार कर रही हैं. टीम इंडिया को सुपर 4 के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ और दूसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं अफगानिस्तान को पहले मैच में श्रीलंका ने हराया था और दूसरे मैच में पाकिस्तान के हाथों हार मिली थी. इस मैच से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहिए.

Ind vs AFG: टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 101 रनों से हराया
Ind vs AFG: टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 101 रनों से हराया

टीम इंडिया की बड़ी जीत

टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 101 रनों से मुकाबला हरा दिया है. टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के सामने 213 रनों का लक्ष्य रखा था. इस टारगेट के जवाब में अफगानिस्तान की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 111 रन ही बना सकी. टीम इंडिया की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए. वहीं विराट कोहली ने सबसे ज्यादा नाबाद 122 रन बनाए.

भुवनेश्वर ने लिए 5 विकेट 

विराट कोहली (Virat Kohli) की पारी के बाद गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार का कहर देखने को मिला है. भुवनेश्वर कुमार ने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 4 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किए हैं.

Also Read ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन

टीम इंडिया ने बनाए 212 रन

IND vs AFG टीम इंडिया की पारी पूरा हो गई है. टीम ने 20 ओवर के खेल के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए हैं. अफगानिस्तान को ये मुकाबला जीतने के लिए 213 रन बनाने होंगे. टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए. उन्होंने नाबाद 122 रनों की पारी खेली

 

Scroll to Top