ऑस्ट्रेलिया ए की टीम इस वक्त भारत के दौरे पर है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज हो चुका है। पहले ही मुकाबले में भारतीय ए टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार शतक जड़ दिया है। इतना ही नहीं सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने भी अपनी सेंचुरी पूरी की। कानपुर के ग्रीन पार्क में ये मुकाबला मंगलवार को होना था, लेकिन पूरे दिन बारिश होती रही, इसलिए मुकाबला हो ही नहीं पाया। इसके बाद शाम को दोनों टीमों ने तय किया कि अगर बुधवार को बारिश नहीं होती है और मैदान सूखा रहता है तो मैच खेल लिया जाएगा। ऐसा ही हुआ। इस मैच में प्रियांश आर्या और श्रेयस अय्यर ने शानदार तरीके से अपना अपना शतक पूरा किया।
श्रेयस अय्यर ने 75 बॉल पर पूरी की अपनी सेंचुरी
श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ केवल 83 बॉल पर 110 रनों की पारी खेली। इस दौरान श्रेयस के बल्ले से 12 चौके और 4 छक्के आए। खास बात ये रही कि श्रेयस ने अपना शतक तो केवल 75 बॉल पर ही पूरा कर लिया था। हालांकि चूंकि ये अनऑफिसियल वनडे है, इसलिए इसके रिकॉर्ड ज्यादा कहीं जुड़ते नहीं हैं। श्रेयस अय्यर 50 ओवर फॉर्मेट में लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं, जो अभी जारी है। श्रेयस अय्यर अब तक लिस्ट ए क्रिकेट में 15 शतक लगा चुके हैं, वहीं प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी उनके नाम 15 शतक दर्ज हैं। तीन शतक उन्होंने टी20 में भी लगाने का काम किया है।
प्रियांश आर्या ने 84 बॉल पर बना दिए 101 रन
इस बीच प्रियांश आर्या ने भी अपना शतक पूरा किया। आर्या ने 84 बॉल पर 101 रनों की पारी खेली। उन्होंने चार चौके और पांच छक्के अपने पारी के दौरान लगाने का काम किया। प्रभसिमरन सिंह की बात करें तो उन्होंने 53 बॉल पर 56 रनों की एक छोटी, लेकिन अहम पारी खेली। रियान पराग ने अपने आक्रामक अंदाज में 42 बॉल पर ही 67 रन ठोक दिए। इसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे। इन्हीं की बदौलत भारत ए टीम ने 50 ओवर में 413 रन बना दिए। जिसे एक बड़ा स्कोर कहा जाएगा।
3 अक्टूबर को खेला जाएगा सीरीज का दूसरा मुकाबला
इस सीरीज के दौरान जहां एक ओर भारत ए की ओर से कई इंटरनेशनल खिलाड़ी खेल रहे हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए भी कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। अब ऑस्ट्रेलिया की टीम इस लक्ष्य का पीछा कैसे करेगी, ये देखना काफी अहम हो जाएगा। सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 अक्टूबर को खेला जाएगा।