IND vs AUS : जीत के बाद इन प्लेयर्स के मुरीद हुए कप्तान रोहित शर्मा

India vs Australia : भारत ने पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में 6 रनों से हरा दिया. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने एक भारतीय बॉलर की जमकर तारीफ की है. इस गेंदबाज में टीम इंडिया में आने से भारतीय बॉलिंग मजबूत हुई है

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘हमेशा वही योजना थी जो आपने देखा कि उन्होंने क्या किया. ईमानदारी से कहूं, वह लंबे समय के बाद वापस आए हैं. इसलिए हम उन्हें एक ओवर देना चाहते थे. शुरूआत से ही यह योजना थी. वह काफी बेहतर गेंदबाज हैं. हम जानते हैं कि नई गेंद से वह कितना घातक हो सकते हैं. वह टीम इंडिया के लिए फायदेमंद हो सकते हैं. हम बस उन्हें थोड़ी चुनौती देना चाहते थे.’

 

Also Read Gold Price Today: द‍िवाली से पहले सोने और चांदी में भारी ग‍िरावट, जानिए लेटेस्ट रेट

 

गाबा में प्रैक्टिस में करना बहुत अच्छा

 

India vs Australia गाबा मैदान में बड़ी बाउंड्री होने के कारण रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने महसूस किया कि भारत के लिए इस तरह के आयामों के साथ बल्लेबाजी करना एक अच्छा अभ्यास है, जिसका सामना वे टी20 विश्व कप में नियमित रूप से करेंगे. रोहित ने यह भी कहा कि भारत भविष्य के मैचों में और सुधार करेगा, क्योंकि बुधवार को उसी स्थान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत अपना दूसरा अभ्यास मैच खेलेगा.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज