IND vs AUS: श्रेयस अय्यर के शतक के बाद गेंदबाजों ने भी दिखाया कमाल, ऑस्ट्रेलिया को दी एकतरफा मात

IND vs AUS: श्रेयस अय्यर के शतक के बाद गेंदबाजों ने भी दिखाया कमाल, ऑस्ट्रेलिया को दी एकतरफा मात

भारत और ऑस्ट्रेलिया की ए टीम के बीच में 2 मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद 30 सितंबर से तीन मैचों की अनऑफिशियल वनडे सीरीज का आगाज होना था। इस सीरीज के सभी मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाने हैं, जिसमें पहले मुकाबले में बारिश के खराब मौसम और बारिश की वजह से उसे एक अक्टूबर के दिन खेला गया। भारतीय ए टीम इस सीरीज में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेल रही है, जिसमें वह पहले मैच को 171 रनों से अपने नाम करने में कामयाब रही और सीरीज में भी 1-0 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और श्रेयस अय्यर और प्रियांश आर्य की शतकीय पारी के दम पर 50 ओवर्स में 413 रनों का स्कोर बनाया और बाद में ऑस्ट्रेलिया ए टीम की पारी को 242 रनों के स्कोर पर समेट दिया।

टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी में निशांत सिंधु ने दिखाया कमाल

भारतीय ए टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया जब 414 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही जिसमें उन्होंने अपना पहला विकेट 40 रनों के स्कोर पर जैक फ्रेजर मैकगर्क के रूप में गंवाया जो 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं इसके बाद कूपर कोनोली और मैकेंजी हार्वे ने मिलकर स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचाया, इसी बीच कोनोली जहां 33 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं मैकेंजी 68 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई ए टीम के विकेट काफी तेजी से गिरते हुए देखने को मिले जिसमें उन्होंने 204 के स्कोर तक अपने 8 विकेट गंवा दिए थे और बाद में उनकी पूरी पारी 33.1 ओवर्स में 242 रनों के स्कोर पर सिमट गई।

भारतीय-ए टीम की तरफ से गेंदबाजी में बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज निशांत सिंधु का कमाल देखने को मिला जिन्होंने अपनी 6.1 ओवर्स की बॉलिंग में जहां 50 रन दिए तो वहीं 4 विकेट भी लेने में कामयाब रहे। इसके अलावा रवि बिश्नोई ने 2 विकेट हासिल किए तो वहीं युद्धवीर सिंह, गुरजापनीत सिंह, सिमरजीत सिंह और आयुष बडोनी भी 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे।

श्रेयस अय्यर और प्रियांश आर्य का बल्ले से दिखा कमाल

ऑस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाफ टीम इंडिया के बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें ओपनिंग में जहां प्रियांश आर्य ने 84 गेंदों में 101 रनों की बेहतरीन पारी खेली तो वहीं मिडिल ऑर्डर में कप्तान श्रेयस अय्यर के बल्ले का कमाल दिखा जिन्होंने 83 गेंदों का सामना करते हुए 110 रनों की पारी खेली जिसमें 12 चौके और 4 छक्के भी शामिल है। इसके अलावा निचलेक्रम में बल्लेबाजी करने उतरे आयुष बडोनी ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 50 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अब दोनों टीमों के बीच इस अनऑफिशियल वनडे सीरीज का दूसरा मैच तीन अक्टूबर को खेला जाएगा।

editor

Related Articles