IND vs PAK: अर्शदीप सिंह हुए प्लेइंग XI से बाहर, टीम इंडिया ने सुपर-4 मैच के लिए किए दो बड़े बदलाव

IND vs PAK: अर्शदीप सिंह हुए प्लेइंग XI से बाहर, टीम इंडिया ने सुपर-4 मैच के लिए किए दो बड़े बदलाव

एशिया कप 2025 में सुपर-4 चरण की शुरुआत हो चुकी है। सुपर-4 में टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेल रही है। इस मैच में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमों ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग XI में बदलाव किया है। दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग XI में दो बदलाव किए हैं।

टॉस के वक्त सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा?
भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के वक्त कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। विकेट देखने में अच्छा विकेट लग रहा है और कल ओस भी थी। पहले राउंड से ही हम सोच रहे थे कि हम नॉकआउट टूर्नामेंट खेल रहे हैं, लेकिन कुछ नहीं बदला। अबू धाबी में तो विकेट बिल्कुल अलग था। यहां की पिच बिल्कुल अलग थी। हमने प्लेइंग XI में दो बदलाव किए हैं। अर्शदीप और हर्षित की जगह बुमराह और वरुण टीम में वापस आ गए हैं।

आपको बता दें कि ओमान के खिलाफ मैच में जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया गया था। उस मैच में हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को खेलने का मौका मिला था। ओमान एक हल्की टीम थी ऐसे में उस मैच में भारत ने अपने दो प्रमुख गेंदबाज को आराम दिया था। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ इस बड़े मुकाबले के लिए दोनों गेंदबाज टीम में वापस आ गए हैं।

एशिया कप 2025 में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह ने इस एशिया कप में अब तक दो मैच खेले हैं और वहां वो सिर्फ 3 विकेट हासिल कर पाए हैं। यूएई के खिलाफ मैच में बुमराह ने 19 रन देकर 1 विकेट हासिल किए थे। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। इस एशिया कप में कुलदीप यादव भारत के लिए अब तक के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 3 मैचों में 8 विकेट चटकाए हैं।

IND vs PAK: दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

editor

Related Articles