सुपर संडे को फिर भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान?
अगर पाकिस्तान की टीम शुक्रवार 2 सितंबर को एशिया कप के ग्रुप A मैच में हॉन्ग कॉन्ग की टीम को हरा देती है, तो वह एशिया कप के सुपर-4 स्टेज में जगह बना लेगी. सुपर-4 स्टेज में पहुंचने पर पाकिस्तान का सामना टीम इंडिया से रविवार 4 सितंबर को होना तय है. ऐसे में टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकती है. आइए एक नजर डालते हैं कि पाकिस्तान से महामुकाबला होने की सूरत में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी.

ओपनिंग जोड़ी
पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग में ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है. केएल राहुल की फॉर्म अच्छी नहीं है और ऐसे में वह टीम इंडिया की ओपनिंग में कमजोरी बनते जा रहे हैं. ऋषभ पंत को ओपनिंग में मौका देने की सूरत में टीम इंडिया को एक लेफ्ट हैंड और राइट हैंड का ओपनिंग कॉम्बिनेशन मिलेगा. केएल राहुल के मुकाबले ऋषभ पंत तूफानी बैटिंग में माहिर हैं और कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदल देते हैं. ऋषभ पंत क्रीज पर आते ही बड़े से बड़े गेंदबाज की धज्जियां उड़ानी शुरू कर देते हैं.
Also Read INS Vikrant Return: हिंद महासागर मे हिंदुस्तानी महाबली
नंबर 3
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे.विराट कोहली ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ बुधवार को एशिया कप के मुकाबले में महफिल लूट ली थी. विराट कोहली ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच में पहले तो बल्लेबाजी में अपना दम दिखाया. विराट कोहली ने 59 रनों की आतिशी पारी खेली, जिसमें 1 चौका और 3 छक्के शामिल रहे. विराट कोहली ने 6 महीने बाद भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अर्धशतकीय पारी खेली. इसके बाद विराट कोहली ने लंबे समय बाद गेंदबाजी के लिए उतरकर सभी फैंस को चौंका दिया. विराट कोहली ने हॉन्ग कॉन्ग की पारी का 17वां ओवर फेंका था. विराट कोहली ने अपने इस ओवर में सिर्फ 6 रन खर्च किए. हालांकि उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला.
पाकिस्तान के खिलाफ ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान)
ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
हार्दिक पांड्या
दिनेश कार्तिक
रवींद्र जडेजा
आर अश्विन
आवेश खान
अर्शदीप सिंह
भुवनेश्वर कुमार
2 thoughts on “IND vs PAK: इस संडे को फिर भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान”
Comments are closed.