IND vs PAK चोट लगने से ये तेज गेंदबाज हुआ बाहर

IND vs PAK एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर 4 में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच रविवार (4 सितंबर) को मैच खेला जाएगा. इस मैच से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) चोटिल होने के चलते भारत के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो गए हैं. पाकिस्तान की टीम के लिए एक बड़ा झटका है और आने वाले मैच में टीम को इस खिलाड़ी की कमी खल सकती है.

IND vs PAK चोट लगने से ये तेज गेंदबाज हुआ बाहर
IND vs PAK चोट लगने से ये तेज गेंदबाज हुआ बाहर

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका

 

शाहीन अफरीदी और वसीम जूनियर की गैर मौजूदगी में शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) पर पाकिस्तानी टीम की गेंदबाजी क्रम की जिम्मेदारी थी, लेकिन  उनका भी चोटिल होना पाकिस्तान टीम के लिए बड़ा झटका है. भारत के खिलाफ पहले मैच में शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) ने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी कमाल करके दिखाया था. शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) ने अपने छोटे से करियर में काफी नाम कमाया है. शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) साइड स्ट्रेन की वजह से इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे.

Also Read मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का किया शुभारंभ 

भारत के खिलाफ किया था कमाल

पाकिस्तान ने एशिया कप 2022 के मैच में टीम इंडिया को जीतने के लिए 148 रनों का टारगेट दिया था. इसमें शाहनवाज दहानी ने आखिरी ओवर्स में ताबड़तोड़ बैटिंग की थी. उन्होंने 6 गेंदों की मदद से 16 रन बनाए थे, जिसमें दो लंबे छ्क्के शामिल थे. लेकिन गेंदबाजी में वह कमाल नहीं कर पाए और अपने चार ओवर के कोटे में उन्होंने 29 रन दिए. जहां पाकिस्तानी टीम को 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी. लेकिन पाकिस्तान की तरफ शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) ने कमाल का खेल दिखाया.

 

सुपर 4 में भारत-PAK की टक्कर

 

IND vs PAK टीम इंडिया और पाकिस्तान दोनों ही टीमों ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर 4 में जगह बना ली है. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में दोनों टीमों के बीच ये दूसरी टक्कर है. इस मैच से पहले टीम इंडिया को भी एक बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह अक्षर पटेल (Axar Patel) को स्क्वाड में शामिल किया गया है. रवींद्र जडेजा चोट के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं.

1 thought on “IND vs PAK चोट लगने से ये तेज गेंदबाज हुआ बाहर”

  1. Pingback: मोटर साइकल चोरी मामलें में नाबालिग के साथ दो युवक गिरफ्तार - Raigarh news

Comments are closed.

Scroll to Top