India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का महामुकाबला दुबई में खेला जा रहा है. 10 महीने बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर आमने-सामने हैं. पिछली बार दोनों टीमें 2021 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भिड़ी थीं. उस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से शिकस्त दी थी. अब टीम इंडिया पाकिस्तान से बदला लेने के लिए बेताब है. इस मैच से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहिए
Also Read Raigarh News: अवैध शराब पर चक्रधरनगर पुलिस की कार्रवाई, 3 आरोपियों से 13.5 लीटर शराब जप्त
पांड्या-जडेजा की बेहतरीन साझेदारी
पाकिस्तान की टीम ने भारत के सामने मुकाबला जीतने के लिए 148 रनों का टारगेट रखा था. टीम इंडिया ने ये टारगेट 19.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. टीम इंडिया की ओर से हार्दिक पांड्या ने नाबाद 33 रन बनाए वहीं रवींद्र जडेजा ने 35 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों के बीच पांचवें विकेट के लिए 29 गेंदों पर 52 रन की साझेदारी

पाकिस्तान की टीम ऑलआउट
Ind vs pak भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान की टीम को 147 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया है. टीम इंडिया की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए, वहीं हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट और आवेश खान ने 1 विकेट झटका.
1 Comment
Comments are closed.