IND vs PAK: टी20 में अब तक नहीं हुआ ये करिश्मा, क्या अब रचा जाएगा इतिहास

IND vs PAK: टी20 में अब तक नहीं हुआ ये करिश्मा, क्या अब रचा जाएगा इतिहास

क्रिकेट के मैदान में भारत और पाकिस्तान की टीमें फिर से आमने सामने होने जा रही हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते ठीक नहीं हैं, इसलिए इन दोनों के बीच आपसी सीरीज नहीं होती है। लेकिन जब भी कोई आईसीसी या ​फिर एसीसी टूर्नामेंट होता है तो मुकाबला हो जाता है। इस बार के एशिया कप में 14 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला होगा। लेकिन अब तक जो टी20 में इन दोनों टीमों के बीच नहीं हुआ, वो क्या इस बार हो पाएगा, इसका इंतजार रहेगा।

क्रिकेट
लाइव क्रिकेट स्कोर
अन्य खेल
Hindi News
खेल
क्रिकेट
IND vs PAK: टी20 में अब तक नहीं हुआ ये करिश्मा, क्या अब रचा जाएगा इतिहास
IND vs PAK: टी20 में अब तक नहीं हुआ ये करिश्मा, क्या अब रचा जाएगा इतिहास
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच इस बार एशिया कप में फिर से टक्कर होगी। मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। इस पर पूरी दुनिया की नजरें रहने वाली हैं।
Advertisement

Follow us onsuryakumar yadav – India TV Hindi
Image Source : GETTY
सूर्यकुमार यादवWritten By: Pankaj Mishra
Published : Sep 03, 2025 20:30 IST
Updated : Sep 03, 2025 20:30 IST

India vs Pakistan T20I Match: क्रिकेट के मैदान में भारत और पाकिस्तान की टीमें फिर से आमने सामने होने जा रही हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते ठीक नहीं हैं, इसलिए इन दोनों के बीच आपसी सीरीज नहीं होती है। लेकिन जब भी कोई आईसीसी या ​फिर एसीसी टूर्नामेंट होता है तो मुकाबला हो जाता है। इस बार के एशिया कप में 14 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला होगा। लेकिन अब तक जो टी20 में इन दोनों टीमों के बीच नहीं हुआ, वो क्या इस बार हो पाएगा, इसका इंतजार रहेगा।

Advertisement

भारत बनाम पाकिस्तान टी20 मैच में अभी तक नहीं बना 200 रनों का टोटल
भारत और पाकिस्तान के बीच ​अब भले ही कम मैच होते हों, फिर भी अक्सर मुकाबला हो ही जाता है। अगर केवल टी20 की ही बात करें तो अब तक कभी ऐसा नहीं हुआ कि जब भी ये दोनों टीमें आमने सामने आई हों और 200 रन का आंकड़ा किसी भी टीम ने छुआ हो। जब​कि इस वक्त जबरदस्त तरीके से टी20 क्रिकेट खेला जा रहा है और अक्सर 200 रन भी बनते हैं, लेकिन भारत और पाकिस्तान की टीमें कभी एक दूसरे के खिलाफ 200 रन नहीं बना पाई हैं।

भारत बनाम पाकिस्तान टी20 मैच का सबसे बड़ा स्कोर है 192 रन
टी20 क्रिकेट में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के सबसे बड़े स्कोर की बात की जाए तो ये 192 रन का है। साल 2012 में जब अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ तो टीम इंडिया ने पांच विकेट के नुकसान पर 192 रन बना दिए थे। इसके बाद से लेकर अब तक यानी करीब 13 साल का वक्त गुजर गया है, लेकिन कभी ये 192 का स्कोर भी क्रॉस नहीं हुआ है।

टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान का टी20 में सबसे बड़ा स्कोर 182 रन
ये तो रही भारतीय टीम की बात। पाकिस्तान की ओर देखें तो टीम ने भारत के खिलाफ अपना सबसे बड़ा स्कोर 182 रन बनाया था। ये स्कोर टीम ने साल 2022 में बनाया था। यानी ना तो भारत और ना ही पाकिस्तान कोई भी टीम 200 रन नहीं बना पाई है। अब इस बार फिर से टी20 फॉर्मेट पर एशिया कप खेला जाएगा। देखना होगा कि क्या कोई टीम 200 रन बना पाएगी।

इस बार दो से तीन बार हो सकती है भारत और पाकिस्तान की टक्कर
इस बार एशिया कप की खास बात ये है कि एक नहीं, बल्कि दो से तीन बार भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी। पहला मैच तो 14 सितंबर को खेला जाएगा। इसके बाद उम्मीद है कि 21 सितंबर को फिर ये दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ सकती हैं। दरअसल इस दिन ग्रुप ए की टॉप दो टीमों के बीच टक्कर होगी। ये करीब करीब पक्का सा है कि अगर कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो भारत और पाकिस्तान ही टॉप करेंगे। ऐसे में ये मैच भी तय सा है। साथ ही अगर फाइनल तक दोनों टीमें पहुंचीं तो वहां तीसरा मैच भी खेला जा सकता है। ऐसे में क्रिकेट का भरपूर रोमांच देखने के लिए मिलेगा, इसके लिए आप तैयार रहिएगा।

editor

Related Articles