भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 एशिया कप 2025 के सुपर-4 में मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हुए हैं। जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई है।
कप्तान सूर्या ने नहीं मिलाया हाथ
इस मैच में टॉस के समय भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया है और कोई बातचीत भी नहीं की है। दोनों ही कप्तानों ने अपने हाथ पीछे रखे और दूर-दूर भी खड़े रहे। पिछले मैच में भी सूर्या ने विरोधी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया था। अब पिछले मैच की कहानी इस बार भी दोहराई गई है।
सूर्यकुमार यादव ने कही ये बात
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। पिच अच्छी लग रही है और कल ओस थी। पहले दौर से ही हम सोच रहे थे कि हम नॉकआउट टूर्नामेंट खेल रहे हैं। ओमान के खिलाफ अबू धाबी में हुए मैच को लेकर उन्होंने कहा कि वह बिल्कुल अलग विकेट था।
प्लेइंग इलेवन में हुए दो बदलाव
पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए गए हैं। अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को बाहर करके प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई के मैदान पर खेला जा रहा है। यहां कि पिच स्पिनर्स की मददगार होती है। भारतीय टीम के पास कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती जैसे प्लेयर्स मौजूद हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तान: सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।