भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 28 सितंबर को खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 8 बजे शुरू होगा और 7:30 बजे दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आएंगे। इस मैच से पहले सभी फैंस के मन में वहां की पिच और मौसम को लेकर कई तरह के सवाल हैं। तो आइए हम आपको बताते हैं कि फाइनल मैच के दौरान दुबई की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है।
IND vs PAK: फाइनल मैच के लिए दुबई की पिच रिपोर्ट
भारत और पाकिस्तान के बीच ये फाइनल दुबई के ग्राउंड में खेला जाएगा। वहां की पिच स्पिन गेंदबाजी के लिए अधिक मददगार रहती है। इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को शुरुआत में हल्की स्विंग मिलती है। लेकिन मिडिल ओवर्स में उन्हें विकेट लेने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है। दुबई ग्राउंड की आउटफील्ड काफी तेज है। पिछले मुकाबलों में यहां ओस ने ज्यादा परेशान नहीं किया, लेकिन फिर भी इस पर कप्तानों की नजर टिकी रहेगी। यहां पहले गेंदबाजी करना टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
फाइनल में स्पिनर्स निभा सकते हैं अहम भूमिका
इस एशिया कप में अभी तक टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अक्षर-कुलदीप और वरुण की तिकड़ी ने जरूरत पड़ने पर टीम इंडिया को विकेट दिलाई है। ऐसे में फाइनल मैच में भी भारतीय टीम इन तीनों स्पिनर्स से यही उम्मीद करेगी। भारतीय स्पिनर्स ने एशिया कप 2025 में अब तक कुल 23 विकेट लिए हैं। फाइनल में भी इनकी भूमिका काफी अहम रह सकती है।
फाइनल के दिन कैसा रहेगा दुबई का मौसम
मैच के दिन, दुबई में तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है, प्लेयर्स को गर्मी से परेशानी हो सकती है। मैच के दौरान आसमान बिल्कुल साफ रहेगा और बारिश होने की संभावना न के बराबर है। दिन के समय गर्मी काफी होगी, लेकिन जैसे-जैसे शाम होगी तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। मैच शुरू होने के समय तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, जिससे खिलाड़ियों को थोड़ी राहत मिल सकती है। हालांकि इस दौरान ह्यूमिडिटी काफी ज्यादा रहने की संभावना है, ऐसे में खिलाड़ियों को क्रैंप्स की दिक्क्तों का सामना करना पड़ सकता है।