भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच सीरीज में टीम इंडिया की नजरें जहां क्लीन स्वीप करने पर होगी तो वहीं विंडीज टीम के कप्तान रोस्टन चेज ने भी सीरीज को लेकर अपनी टीम की प्लानिंग का खुलासा कर दिया है। भारतीय टीम ने घर पर अपनी पिछली टेस्ट सीरीज साल 2024 के आखिर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी, जिसमें उन्हें 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था, जिसका जिक्र रोस्टन चेज ने टेस्ट सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले हुई प्री-मैच कॉन्फ्रेंस में किया।
हम न्यूजीलैंड सीरीज को देख बना रहे अपनी प्लानिंग
वेस्टइंडीज टीम के कप्तान रोस्टन चेज ने भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर उनकी टीम की प्लानिंग को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि हम न्यूजीलैंड टीम की जीत के वीडियो को देखकर सीख रहे हैं, जिसमें उन्होंने भारतीय टीम को यहां पर मात दी थी। मैं पहले भी भारत में खेल चुका हूं और मुझे पता है कि यहां पर स्पिन गेंदबाजों की भूमिका काफी अहम रहती है। ऐसे में हमारे स्पिनरों को अधिक से अधिक मेडन ओवर्स फेंकने की कोशिश करनी होगी ताकि बल्लेबाजों को आसानी से रन ना दिए जाएं और उनपर दबाव बनाकर रखा जाए। हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है और जब ऐसा होता है तो आप खुलकर खेल सकते हैं। जहां सभी हमारी हार की उम्मीद कर रहे हैं, तो वहीं हमारी कोशिश अच्छा खेल दिखाने पर होगी।
खैरी पियरे पर रहेगी सभी की नजरें
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर वेस्टइंडीज की टीम ने कोई खास तैयारी नहीं की है, जिसको लेकर उनके कप्तान रोस्टन चेज ने भी इस बात को स्वीकार किया। वहीं टेस्ट सीरीज में चेज को अपने स्पिन गेंदबाज खैरी पियरे से काफी उम्मीद है जिन्होंने अब तक रेड बॉल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। चेज ने पियरे को लेकर जहां अपना भरोसा जताया है तो वहीं उन्होंने कहा कि पियरे एक अच्छे स्पिनर हैं और उन्होंने घरेलू क्रिकेट में फर्स्ट क्लास मैचों में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। ऐसे में अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह अपना कमाल जरूर दिखाएंगे।