India Closes Airspace For Pakistan: भारत सरकार का बड़ा एक्शन, इंडियन एयरस्पेस में पाकिस्तानी विमानों के लिए ‘No Entry’ जारी रहेगी, बढ़ा दिया गया समयसीमा..

India Closes Airspace For Pakistan: भारत सरकार का बड़ा एक्शन, इंडियन एयरस्पेस में पाकिस्तानी विमानों के लिए ‘No Entry’ जारी रहेगी, बढ़ा दिया गया समयसीमा..

पाकिस्तान की हरकतों को देखते हुए भारत ने पाकिस्तानी विमानों के भारतीय एयरफील्ड में प्रवेश करने पर लगी रोक को फिर से एक महीना के लिए बढ़ा गया है। अप्रैल के उस दर्दनाक पुलवामा हमले के बाद से ही दोनों देशों ने एक-दूसरे के हवाई क्षेत्र को बंद कर रखा है। ये फैसला सोमवार को लिया गया, और अब ये 24 अक्टूबर तक चलेगी। इससे फ्लाइट्स को लंबी दूरी तय करके जाना पड़ता है। इसके लिए भारतीय विमानन प्राधिकरण ने नोटिस टू एयरमैन (NOTAM) जारी किया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में पाकिस्तान ने NOTAM जारी किया था, जिसमें उसने भारतीय विमानों और एयरलाइंस के लिए अपने एय़रस्पेस के इस्तेमाल पर लगी रोक को बढ़ा दिया था। उसी के जवाब में भारत सरकार ने भी ये कदम उठाया है। दोनों देशों के बीच लगी ये पाबंदी अब 6ठें माह में प्रवेश कर गई है।

पाबंदी की शुरुआत

इसी साल अप्रैल 2025 में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान के पाले आतंकियों द्वारा 26 हिन्दुओं की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद भारत सरकार ने 30 अप्रैल को जवाबी कार्रवाई की और पाकिस्तानी एयरलाइंस व विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया। उधर पाकिस्तान ने भी 24 अप्रैल को भारतीय प्लेन को अपने आसमान से दूर रखने का नोटिस जारी कर दिया था। इसके बाद भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया।

India Closes Airspace For Pakistanइसके तहत 7 मई की रात को ही भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान के अंदर तक घुसकर पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों और 100 से अधिक आतंकियों को ढेर कर दिया था। पाकिस्तान ने भी रिटैलिएट करते हुए चीनी मिसाइलों और तुर्की निर्मित ड्रोन से भारत पर हमले की कोशिश की। लेकिन, भारतीय एय़र डिफेंस के सामने उसके सारे हमले में ही राख का ढेर बन गए। पाकिस्तान ने अपनी शाहीन परमाणु मिसाइल तक दाग दी थी, लेकिन एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने उसे भी ढेर कर दिया।

editor

Related Articles