India Post Recruitment 2022: डाक विभाग गुजरात पोस्टल सर्कल में मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), पोस्टमैन, पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट सहित अलग अलग पदों के लिए खिलाड़ियों से आवेदन आमंत्रित कर रहा है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट यानी dopsportsrecruitment.in पर पहले ही शुरू हो चुकी है. इच्छुक और पात्र कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे आखिरी तारीख 22 नवंबर 2022 से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करा लें. विभाग शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करेगा जो 06 दिसंबर 2022 को जारी किया जाएगा. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और असम क्षेत्रों के लिए नोटिफिकेशन भी जल्द ही वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
Indian Post 2022 Salary
पोस्टल असिस्टेंट और शॉर्टिंग असिस्टेंट के पद पर नौकरी पाने वालों को 25,500 रुपये से लेकर 81100 रुपये महीना सैलरी मिलेगी.
पोस्टमैन/ मेल गार्ड के पद पर नौकरी पाने वालों को 21,700 रुपये से लेकर 69100 रुपये महीना सैलरी मिलेगी.
एमटीएस के पद पर नौकरी पाने वालों को 18000 रुपये से लेकर 56900 रुपये महीना सैलरी मिलेगी.
Educational Qualification
पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट- 12वीं पास. उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी करने से पहले किसी मान्यता प्राप्त कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान से कम से कम 60 दिनों की अवधि का बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र पेश करना होगा.
पोस्टमैन/मेल गार्ड- 12वीं पास और स्थानीय भाषा यानी गुजराती का ज्ञान. उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी करने से पहले किसी मान्यता प्राप्त कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान से कम से कम 60 दिन की अवधि का बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र पेश करना होगा.
एमटीएस – 10वीं पास और स्थानीय भाषा यानी गुजराती का ज्ञान.
How to Apply for Indian Post 2022 ?
India Post Recruitment 2022 उम्मीदवार दिए गए स्टेप का पालन करके ऑनलाइन मोड के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट यानी dopsportsrecruitment.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी.
रजिस्ट्रेशन
फीस जमा करना
स्पोर्ट्स डेटा जमा करना
डॉक्यूमेंट अपलोड करें
अपना मंडल सेलेक्ट करें
खबर और भी हैं….
- IND vs SA: इस खतरनाक बल्लेबाज को मिला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने का मौका….
- बिना शादी के मां बनोगी तो मुझे प्रॉब्लम नहीं’, जानिए क्यों जया बच्चन ने Navya को दी ऐसी सलाह?
- Raigarh News: सिंघल प्लाण्ट तराईमाल के प्रबंधन स्टाफ पर उपेक्षापूर्ण कार्य कराने को लेकर दर्ज अपराध……
- Flipkart से Cash On Delivery पर ऑर्डर देना पड़ेगा इतना एक्स्ट्रा चार्जेस….