India Vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए Team India का हुआ ऐलान, श्रेयस अय्यर संभालेंगे कप्तानी

India Vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए Team India का हुआ ऐलान, श्रेयस अय्यर संभालेंगे कप्तानी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया-ए टीम के खिलाफ 30 सितंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें श्रेयस अय्यर को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऑस्ट्रेलिया-ए टीम अभी भारत के दौरे पर है, जिसमें वह अभी 2 मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला वह लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेल रही है। वहीं इसके बाद उन्हें भारतीय-ए टीम के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके सभी मुकाबले कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे।

श्रेयस अय्यर संभालेंगे कप्तानी, अभिषेक शर्मा को भी मिली जगह

बीसीसीआई की तरफ ऑस्ट्रेलिया-ए टीम के खिलाफ घोषित की गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा और अर्शदीप सिंह को जगह नहीं मिली है, क्योंकि ये सभी खिलाड़ी एशिया कप में टीम इंडिया की मुख्य स्क्वाड का हिस्सा होने की वजह से देरी से जुड़ेंगे। इंडिया-ए स्क्वाड को लेकर बात की जाए तो उसमें रियान पराग, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई और अभिषेक पोरेल को भी जगह मिली है। ऑस्ट्रेलिया-ए टीम के खिलाफ इस सीरीज का पहला मुकाबला जहां 30 सितंबर को होगा तो वहीं दूसरा और तीसरा मैच तीन और 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। इन तीनों मैचों की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 पर होगी। श्रेयस अय्यर को लेकर बात की जाए तो वह पिछले काफी समय से टीम इंडिया में अपनी वापसी को लेकर कोशिश कर रहे हैं, जिसमें उनके लिए ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ होने वाली ये वनडे सीरीज काफी अहम रहने वाली है।

ऑस्ट्रेलिया-ए टीम के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए भारतीय-ए टीम का स्क्वाड

श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बदोनी, सूर्यांश शेडगे, विपराज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, सिमरजीत सिंह।

ऑस्ट्रेलिया-ए टीम के खिलाफ दूसरे और तीसरे वनडे मैच के लिए भारतीय-ए टीम का स्क्वाड

India Vs Australiaश्रेयस अय्यर (कप्तान), तिलक वर्मा (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विपराज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।

editor

Related Articles