Indian Railways: रेल मंत्रालय ने किया बड़ा ऐलान, दिवाली-छठ पर चलेगी 12,000 स्पेशल ट्रेनें, मिलेगा Confirm टिकट…

Indian Railways: रेल मंत्रालय ने किया बड़ा ऐलान, दिवाली-छठ पर चलेगी 12,000 स्पेशल ट्रेनें, मिलेगा Confirm टिकट…

दिवाली और छठ जैसे प्रमुख त्योहारों के मौके पर बिहार और उत्तर भारत से बड़ी संख्या में यात्री रेल मार्ग से यात्रा करते हैं। इस बार यात्रियों की सुविधा और बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि त्योहारों के दौरान इंडियन रेलवे 12 हजार स्पेशल ट्रेनें संचालित करेगा। रेल मंत्री ने यह फैसला बिहार के एनडीए नेताओं के साथ हुई बैठक के बाद लिया। उन्होंने बताया कि राज्य के नेताओं से विचार-विमर्श के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि न केवल नई ट्रेनें चलें बल्कि यात्रियों की सुविधा के लिए अन्य योजनाएं और परियोजनाएं भी लागू की जाएँ

नई ट्रेनें और बेहतर सुविधा

अश्विनी वैष्णव ने बताया कि त्योहारों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए चार नई ‘अमृत भारत’ ट्रेनें शुरू की जाएंगी। ये ट्रेनें दिल्ली-गया, सहरसा-अमृतसर, छपरा-दिल्ली और मुजफ्फरपुर-हैदराबाद के बीच चलेंगी। इसका मुख्य उद्देश्य जनरल क्लास के यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करना है। बैठक में बिहार एनडीए के नेताओं ने रेल मंत्री से राज्य के यात्रियों की बेहतर सुविधा पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया।

कन्फर्म टिकट और किराए में छूट

रेल मंत्री ने एक नई प्रयोगात्मक योजना की भी जानकारी दी। इसके तहत 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को कन्फर्म टिकट उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, 17 नवंबर से 1 दिसंबर तक वापसी यात्रा पर यात्रियों को 20% की छूट दी जाएगी।

स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ी

अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पिछले साल 7500 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं। इस बार इंडियन रेलवे की क्षमता बढ़ाकर 12 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाने का लक्ष्य रखा गया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बार 150 ट्रेनें पूरी तरह अनारक्षित कैटेगरी की होंगी, जिन्हें अंतिम समय में भी यात्रियों की जरूरत के अनुसार चलाया जाएगा। स्पेशल ट्रेनों का संचालन 1 अक्टूबर से शुरू होगा और यह 15 नवंबर तक जारी रहेगा। रेलवे ने अब तक 10 हजार स्पेशल ट्रेनों की अधिसूचना जारी कर दी है।

Indian Railwaysरेल मंत्री ने स्पष्ट किया कि इन योजनाओं का मकसद त्योहारों पर यात्रियों को उनके गंतव्य तक समय पर और सुरक्षित पहुंचाना है। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि हर यात्री अपनी यात्रा सहज और आरामदायक अनुभव करे

editor

Related Articles