भारत केसबसे बड़े सरकारी बैंक- SBI की सब्सिडरी कंपनी एसबीआई कार्ड ने देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो के साथ मिलकर को-ब्रांडेड ‘इंडिगो एसबीआई कार्ड’ लॉन्च किया है। ये कार्ड उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है जो अक्सर हवाई यात्रा करते हैं। Indigo SBI Card को अलग-अलग वैरिएंट्स- इंडिगो एसबीआई कार्ड और इंडिगो एसबीआई कार्ड एलीट में लॉन्च किया गया है। इस कार्ड के साथ सिर्फ फ्लाइट बुकिंग पर ही नहीं बल्कि होटल समेत कई अन्य कैटेगरी के लिए भी जबरदस्त रिवॉर्ड्स मिलेंगे।
Indigo SBI Card के साथ मिलेंगे जबरदस्त रिवॉर्ड्स
इंडिगो एसबीआई कार्ड से होने वाले ट्रांजैक्शन पर आपको इंडिगो ब्लूचिप्स के रूप में रिवॉर्ड्स दिए जाएंगे। इंडिगो एसबीआई कार्ड एलीट क्रेडिट कार्ड से इंडिगो की फ्लाइट और कंपनी के पार्टनर होटल में बुकिंग पर आपको 7 प्रतिशत रिवॉर्ड मिलेगा। इसी तरह, इंडिगो एसबीआई कार्ड से इंडिगो की फ्लाइट और कंपनी के पार्टनर होटल में बुकिंग पर आपको 3 प्रतिशत रिवॉर्ड मिलेगा। अगर आप इंडिगो के पार्टनर होटल नेटवर्क से बाहर किसी दूसरे प्लेटफॉर्म पर होटल की बुकिंग करते हैं तो आपको इंडिगो एसबीआई कार्ड एलीट से ट्रांजैक्शन करने पर 3 प्रतिशत और इंडिगो एसबीआई कार्ड से ट्रांजैक्शन करने पर 2 प्रतिशत रिवॉर्ड मिलेगा। इसके अलावा, बाकी सभी कैटेगरी पर आपको इंडिगो एसबीआई कार्ड एलीट से 2 प्रतिशत और इंडिगो एसबीआई कार्ड से 1 प्रतिशत रिवॉर्ड मिलेगा।
वेलकम बेनिफिट्स में मिलेंगे 5000 इंडिगो ब्लूचिप्स
IndiGo SBI Cardएसबीआई कार्ड की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, इंडिगो एसबीआई कार्ड एलीट के साथ आपको वेलकम बेनिफिट्स के रूप में 5000 इंडिगो ब्लूचिप्स और एक 6E ईट्स वाउचर दिया जाएगा। इसके अलावा, रीन्यूवल बेनिफिट के रूप में भी आपको 5000 इंडिगो ब्लूचिप्स और 1 6E ईट्स वाउचर दिया जाएगा। इंडिगो एसबीआई कार्ड के लिए जॉइनिंग और एनुएल रीन्यूअल फीस 1,499 रुपये है, जबकि इंडिगो एसबीआई कार्ड एलीट के लिए ये फीस 4,999 रुपये से शुरू है। ये कार्ड्स मास्टरकार्ड के साथ-साथ रुपे पेमेंट प्लेटफॉर्म दोनों पर उपलब्ध हैं। इंडिगो एसबीआई कार्ड से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप एसबीआई कार्ड की ऑफिशियल
वेबसाइट https://www.sbicard.com/sprint/IndiGoElite पर जा सकते हैं या अपने नजदीकी एसबीआई ब्रांच में संपर्क कर सकते