Indore Gold Loan Scam: 23 लाख रुपए का घोटाला, नकली सोना गिरवी रख…बैंक को लाखों का लगा दिया चूना, फिर ऐसे हुआ हुआ…!

Indore Gold Loan Scam: 23 लाख रुपए का घोटाला, नकली सोना गिरवी रख…बैंक को लाखों का लगा दिया चूना, फिर ऐसे हुआ हुआ…!

इंदौर शहर में ठगों ने एक बड़ा कारनामा कर दिया। इस बार शिकार कोई आम आदमी नहीं, बल्कि खुद बैंक बना। ठगों ने बैंक में नकली सोना गिरवी रखकर 23 लाख रुपये का लोन ले लिया। मामला सामने आने के बाद बैंक के ग्राहक भी परेशान हैं। Gold Loan Scam

Gold Loan Scam: मामला सामने आने पर संयोगितागंज पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार यह ठगी बैंक के गोल्ड वेल्यूर की मिलीभगत से की गई है। मामला इंदौर के जावरा कंपाउंड स्थित उज्जवनी स्माल फाइनेंस बैंक का है। चौंकाने वाली बात यह रही कि बैंक के जिम्मेदार अधिकारियों ने इस पूरे प्रकरण को हल्के में लेते हुए कहा की ऐसी छोटी-मोटी घटनाएं बैंक में होती रहती हैं।

पुलिस ने बैंक के बाहर से गोल्ड वेल्यूर समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान अमित परासना, संजय, सुनील और अन्य दो लोगों के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और मामले की गहन जांच कर रही है।

इंदौर में बैंक के साथ ठगी कैसे हुई?

उत्तर: ठगों ने नकली सोना गिरवी रखकर उज्जवनी स्माल फाइनेंस बैंक से 23 लाख रुपये का लोन ले लिया।

: इस ठगी में बैंक का क्या रोल था?

उत्तर: पुलिस के अनुसार बैंक के गोल्ड वेल्यूर की मिलीभगत भी इस ठगी में शामिल है।

पुलिस ने कितने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है?

उत्तर: पुलिस ने कुल पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

आरोपियों की पहचान क्या है?

Indore Gold Loan Scam: अमित परासना, संजय, सुनील और दो अन्य लोगों को आरोपित बनाया गया है।

editor

Related Articles