INS Vikrant Return: हिंद महासागर मे हिंदुस्तानी महाबली

INS Vikrant Return: हिंद महासागर मे हिंदुस्तानी महाबली

INS Vikrant भारत में ही निर्मित विमानवाहक युद्धपोत है. इसे 2 सितंबर यानि शुक्रवार को नौसेना में शामिल किया जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी देश के इस पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर को देश को सौपेंगे. इसे मेक इन इंडिया के तहत बनाया गया है. यह अब तक का भारत का सबसे बड़ा विमानवाहक पोत है. इस पोत का डिजाइन नौसेना के वारशिप डिजाइन ब्यूरो ने तैयार किया है. वहीं निर्माण सार्वजनिक क्षेत्र की शिपयार्ड कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड ने किया है. पिछले साल 21 अगस्त से अब तक समुद्र में परीक्षण के कई चरणों को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. पोत को नौसेना की सेवा में शामिल किए जाने के बाद इस पर विमानों को उतारने का परीक्षण किया जाएगा

INS Vikrant Return: हिंद महासागर मे हिंदुस्तानी महाबली
INS Vikrant Return: हिंद महासागर मे हिंदुस्तानी महाबली अप

Also Read Raigarh News: रायगढ़ के हेमूकालाणी चौक से चक्रधर नगर चौक तक मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का होगा पैदल रोड शो 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 सितंबर को देश के पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS Vikrant, नौसेना को सौंपने वाले हैं. प्रधानमंत्री कोचीन शिपयार्ड में आधिकारिक तौर पर एयरक्राफ्ट कैरियर को शामिल करेंगे. 20000 रुपए में इस एयरक्राफ्ट कैरियर को बनाया गया है.

subscriber

Related Articles

1 Comment

Avarage Rating:
  • 0 / 10

Comments are closed.