IPL क्रिकेट सट्टा पर जारी है कोतवाली पुलिस की कार्यवाही…..● ऑनलाइन सट्टा लेते दो व्यक्ति गिरफ्तार लाखों की सट्टा पत्ती व नकदी जब्ती…..

 

 

रायगढ़ । कोतवाली पुलिस एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर आईपीएल क्रिकेट पर रुपए का ऑनलाइन दांव लगाने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में आज दिनांक 16.04.2022 को पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के निर्देशन पर नगर कोतवाल मनीष नागर के नेतृत्व में हमराह उपनिरी मानकुवर सिदार आर . 643 नारायण राठिया एवं आर . 936 प्रेम सिंह राठिया के संयुक्त टीम के द्वारा तेज एवं तत्पर कार्यवाही करते हुए किकेट सट्टा पर लगाम कसने हेतु मुखबिरों का जाल बिछाकर पैनी नजर रखते हुए टाटा आई पी एल किकेट में मुंबई इंडियंस एवं लखनऊ सुपर ज्वांइट के बीच खेले जा रहे मैच में टी व्ही एवं मोबाईल के माध्यम से लाखो की क्रिकेट सट्टा खिलाते हुए प्रदीप चौहान उर्फ बाटली पिता स्व . भरत लाल चौहान उम्र 28 वर्ष सा . बंगलपारा वार्ड नं . 39 थाना सिटी कोतवाली रायगढ को पकड़ा गया जिसके कब्जे से एक एएसयूएस का कम्प्यूटर नगदी 3920 , एक मोबाईल एक नोट बुक , एक डाट पेन जप्त किया गया एवं आरोपी शिवा सेट्ठी पिता वेन गोपाल सेट्ठी उम्र 31 वर्ष सा . स्टेशन चौक गुजराती पारा रायगढ थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ को पकड़ा गया जिसके कब्जे से 2450 रूपये , 02 नग मोबाईल लेखा जोखा हेतु नोट बुक एवं डाट पेन जप्त किया गया एवं बरामद के जप्त की गई दोनो आरोपी के विरूद्ध धारा 4 ( क ) सार्वजनिक द्युत अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है ।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज