देश कोरोना महामारी पर तेजी से काबू पा रहा है। बीते 24 घंटे में मात्र 795 नए संक्रमित मिले हैं और 58 लोगों की मौत हुई है। इसी दौरान 1208 मरीज ठीक भी हुए हैं। सक्रिय केस कुल संक्रमितों की तुलना में अब मात्र 0.03 फीसदी रह गए हैं।
चीन और यूरोप भले ही कोरोना की नई लहर का सामना कर रहे हैं, लेकिन भारत व्यापक टीकाकरण के चलते कोरोना महामारी का बेहतर ढंग से मुकाबला करने में सक्षम हुआ है। यदि किसी नए व घातक वैरिएंट ने दस्तक नहीं दी देश जल्द महामारी से पूरी तरह उबरने की स्थिति में आ सकता है।
देश में फिलहाल 12 से 18 साल तक के बच्चों का टीकाकरण, वयस्कों को दूसरे डोज व गंभीर बीमारों को बूस्टर डोज का अभियान तेजी से जारी है। अब तक कुल 1.84 अरब से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अब सक्रिय केस 12,054 हैं। इसी तरह 58 और मौतों के साथ कुल मृतक संख्या 5,21,416 हो गई है। दैनिक जांच में पॉजिटिव केस की दर 0.17 फीसदी है। वहीं साप्ताहिक पॉजिविटी रेट 0.22 फीसदी है।
India reports 795 fresh #COVID19 cases, 1,208 recoveries, and 58 deaths in the last 24 hours.
Active cases: 12,054 (0.03%)
Death toll: 5,21,416
Daily positivity rate: 0.17%Total vaccination: 1,84,87,33,081 pic.twitter.com/kpduBaiAmX
— ANI (@ANI) April 5, 2022