लेह में लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर छात्रों ने हिंसक प्रदर्शन किया है। इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई है। छात्रों ने बीजेपी दफ्तर के सामने आगजनी की है और सीआरपीएफ की एक गाड़ी में आग लगा दी है। छात्र, सामाजिक और पर्यावरणीय मुद्दों पर मुखर होकर काम करने वाले सोनम वांगचुक के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान छात्र केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं और उनमें काफी गुस्सा दिखाई दे रहा है।
छात्रों की पुलिस और सुरक्षाबलों से झड़प हो गई। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 70 से ज्यादा लोग घायल हैं।
लेह में बीएनएसएस की धारा 163 के तहत प्रतिबंध लागू
लेह के डीएम ने जिले में बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी है, इसके तहत पांच या अधिक व्यक्तियों का एकत्र होना प्रतिबंधित है। पूर्वानुमति के बिना कोई भी जुलूस, रैली या मार्च नहीं निकाला जाएगा। कोई भी व्यक्ति ऐसा बयान नहीं देगा जिससे सार्वजनिक शांति भंग होने या कानून-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की संभावना हो। धारा 163 के तहत प्रतिबंध लागू; उल्लंघन पर धारा 223 के तहत कार्रवाई होगी
सोनम वांगचुक ने खत्म की 15 दिन पुरानी भूख हड़ताल
सोनम वांगचुक ने अपनी 15 दिन की भूख हड़ताल समाप्त की और कहा, मैं लद्दाख के युवाओं से आगजनी और झड़पें रोकने की अपील करता हूं। हम अपना अनशन समाप्त कर रहे हैं, और मैं प्रशासन से भी आग्रह करता हूं कि वह आंसू गैस के गोले न छोड़े। अगर झड़पों में किसी की जान जाती है, तो कोई भी अनशन सफल नहीं होता।
लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग
Ladakh Protestछात्रों द्वारा लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग की जा रही है। छात्र बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे हुए हैं और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं