देश

Latest Chhatisgarh News Today: 26 अक्टूबर से रायपुर – दिल्ली के बीच “Indigo” की विमान भरेगी उड़ान!..नीचे देखे पूरा शेड्यूल

इस त्यौहरी सीजन में यात्रियों की सुविधा को मध्य नजर रखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने रायपुर और दिल्ली के बीच अतिरिक्त उड़ान शुरू करने की घोषणा की है. यह नई उड़ान सेवा 26 अक्टूबर 2025 से प्रभावी होगी. इंडिगो की यह अतिरिक्त उड़ान रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे से संचालित होगी. सूत्रों के मुताबिक इस फ्लाइट की टिकट बुकिंग सेवा भी शुरू हो गई है इंडिगो की इस पहल से रायपुर और दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा

 

उड़ान भरने का निर्धारित समय

इंडिगो के सूत्रों के मुताबिक उड़ान संख्या 6E2120 दिल्ली (DEL) से रायपुर (RPR) के लिए सुबह 10:15 बजे रवाना होगी और दोपहर 12:15 बजे रायपुर पहुंचेगी.

वापसी में उड़ान संख्या 6E6640 रायपुर से दोपहर 12:45 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 2:45 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

Related Articles

Back to top button