LG Electronics India IPO: पैसा रखें तैयार! 7 अक्टूबर से खुलेगा LG Electronics का IPO, यहां जानिए प्राइस बैंड और दूसरी डीटेल्स

LG Electronics India IPO: पैसा रखें तैयार! 7 अक्टूबर से खुलेगा LG Electronics का IPO, यहां जानिए प्राइस बैंड और दूसरी डीटेल्स

भारतीय शेयर बाजार में इस हफ्ते इन्वेस्टर्स के लिए एक बड़ा मौका आने जा रहा है। घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में मजबूत पकड़ रखने वाली LG Electronics India अपना IPO लेकर आ रही है। एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि यह इश्यू खुलते ही इन्वेस्टर्स की जबरदस्त भीड़ देखने को मिलेगी। कंपनी ने इस आईपीओ का प्राइस बैंड 1080 रुपये से 1140 रुपये प्रति शेयर तय किया है, जो इन्वेस्टर्स के लिए एक आकर्षक मौका माना जा रहा है।

 

कब खुलेगा IPO और कितने दिन तक रहेगा?

LG Electronics India का 11,607 करोड़ रुपये का आईपीओ 7 अक्टूबर 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 9 अक्टूबर 2025 को बंद होगा। वहीं, एंकर इन्वेस्टर्स के लिए बिडिंग 6 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है, जिसमें प्रमोटर LG Electronics Inc. अपनी हिस्सेदारी घटाएगा। इस ऑफर के तहत कुल 10.18 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे।

 

 

 

प्राइस बैंड और वैल्यूएशन

कंपनी ने फ्लोर प्राइस 1080 रुपये और कैप प्राइस 1140 रुपये रखा है। यानी फेस वैल्यू (10 रुपये) से 108 से 114 गुना। कर्मचारियों को इसमें 108 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट भी मिलेगा। वैल्यूएशन की बात करें तो कंपनी का P/E रेशियो FY2025 के EPS के आधार पर 33.27 से 35.12 गुना बैठता है।

 

 

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs): 50% तक

नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs): कम से कम 15%

रिटेल इन्वेस्टर्स: कम से कम 35%

कर्मचारियों के लिए रिजर्वेशन: 2,10,728 शेयर

इन्वेस्टर कम से कम 13 शेयरों के लिए बिड कर सकते हैं और उसके बाद 13 के मल्टीपल में बिडिंग होगी।

 

कहां होगी लिस्टिंग और कौन कर रहा मैनेजमेंट?

IPO के तहत शेयरों की लिस्टिंग NSE और BSE के मेन बोर्ड पर होगी, जिसमें NSE को प्राइमरी एक्सचेंज के रूप में चुना गया है। इस इश्यू को मैनेज करने की जिम्मेदारी एक्सिस कैपिटल, सिटीग्रुप, मॉर्गन स्टेनली, जेपी मॉर्गन और बोफा सिक्योरिटीज जैसे बड़े इन्वेस्टमेंट बैंकों को दी गई है। वहीं, केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस IPO का रजिस्ट्रार होगा।

editor

Related Articles